menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचते हुए तहव्वुर राणा को भारत लेकर पहुंचा था गल्फस्ट्रीम G550 जेट

राणा जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी को लाने के लिए चुना गया यह वैकल्पिक मार्ग भारत की सुरक्षा चिंताओं को दर्शाता है. वापसी में सामान्य मार्ग का उपयोग इस बात का संकेत है कि यह निर्णय विशिष्ट परिस्थितियों पर आधारित था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Tahawwur Rana

26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को अमेरिका से दिल्ली लाने वाला निजी जेट गुरुवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से बचकर लंबा रास्ता अपनाकर भारत पहुंचा. हालांकि, यूएई वापसी के दौरान लग्जरी अल्ट्रा-लॉन्ग-रेंज बिजनेस जेट गल्फस्ट्रीम जी550 ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया.

पाकिस्तान-भारत के बीच चरम पर तनाव

आम तौर पर अमेरिका से भारत और भारत से अमेरिका जाने वाली बिजनेस और प्राइवेट फ्लाइट्स पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरती हैं लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद तनाव चरम पर है. 2019 में पुलवामा हमले, जिसमें 44 सैनिक शहीद हुए, के बाद दोनों देशों ने जवाबी कार्रवाई में अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए थे. हालांकि, कुछ महीनों बाद नागरिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र फिर से खोल दिए गए. पिछले साल अगस्त में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ले जा रहे विमान ने पोलैंड से लौटते समय लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था.

राणा का प्रत्यर्पण और उड़ान का विवरण
पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक राणा को गुरुवार शाम 6:30 बजे दिल्ली लाया गया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उतरते ही उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया, और उनकी हिरासत 29 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. यह जेट वियना स्थित एक निजी चार्टर्ड जेट प्रबंधन कंपनी का है. उड़ान रिकॉर्ड के अनुसार, जेट ने बुधवार को मियामी, फ्लोरिडा से स्थानीय समयानुसार सुबह 2:15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे) उड़ान भरी. यह उसी दिन रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) उतरा.

बुखारेस्ट में ठहराव
जेट बुखारेस्ट में करीब 11 घंटे रुका. रिकॉर्ड बताते हैं कि विमान ने गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 6:15 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 8:45 बजे) बुखारेस्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी.

रणनीतिक मार्ग का महत्व
राणा जैसे हाई-प्रोफाइल आरोपी को लाने के लिए चुना गया यह वैकल्पिक मार्ग भारत की सुरक्षा चिंताओं को दर्शाता है. वापसी में सामान्य मार्ग का उपयोग इस बात का संकेत है कि यह निर्णय विशिष्ट परिस्थितियों पर आधारित था.