Gujarat Weather: गुजरात में आंधी-तूफान का कहर, बेमौसम बरसेंगे बादल; इन इलाकों बारिश का हाई अलर्ट
Gujarat News: गुजरात मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण गुजरात-सौराष्ट्र में अगले 4 दिन तक बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, कल वडोदरा समेत इन जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
Gujarat Weather Update: गुजरात राज्य में मौसम विभाग ने पूरी गर्मियों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञानी अंबालाल पटेल का कहना है कि 4 अप्रैल से 11 अप्रैल तक गुजरात के कई जिलों में बारिश होगी. दक्षिण गुजरात, दक्षिण सौराष्ट्र और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी आ सकती है, जबकि 10 से 13 अप्रैल तक तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
परेश गोस्वामी का कहना है कि गुजरात में अगले पांच दिनों में आंधी और हवाएं चल सकती हैं. आंधी के अनुमान ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है.
कैसा रहेगा मौसम?
- 4 से 11 अप्रैल तक मौसम में बदलाव रहेगा.
- सौराष्ट्र, दक्षिण और पूर्वी गुजरात में बेमौसम बारिश होगी.
- 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक तेज हवाएं चलेंगी.
- 14 अप्रैल को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनेगा.
- तेज हवाएं मिट्टी के घरों को नुकसान हो सकता है.
1 अप्रैल को कहां बारिश होगी?
गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड और दादरा नगर हवेली में आसमानी आफत आ सकती है. 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. गुजरात में कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
3 दिनों तक बेमौसम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो आज से 3 दिन तक राज्य में बेमौसम बारिश की संभावना है. जिसमें सौराष्ट्र के अलावा उत्तर और दक्षिण गुजरात में बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक परेश गोस्वामी ने भी पूर्वानुमान जताया है कि अगले 5 दिनों तक राज्य में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी. गुजरात में ऐसा मौसम का हाल देखते हुए वेदर एक्सपर्ट का कहना है कि किसानों को न केवल सूखे की मार झेलनी पड़ेगी, बल्कि सूखे के साथ-साथ तूफान की तबाही का सामना करना पड़ेगा.