menu-icon
India Daily

Gujarat University Namaz Row: विदेशी छात्रों के लिए नई गाइडलाइंस, VC का दावा- हमले के पीछे सिर्फ नमाज वजह नहीं

Gujarat University Namaz Row: गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर वाइस चांसलर यानी VC ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि NRI छात्रों पर हमले के पीछे सिर्फ नमाज वजह नहीं हो सकती है. उधर, विदेशी छात्रों के लिए यूनिवर्सिटी ने नई गाइडलाइन भी जारी की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gujarat University namaz row new guidelines for foreign students NRI Hostel

Gujarat University Namaz Row: गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों पर हमले के मामले में वाइस चांसलर (VC) ने बड़ा दावा किया है. GU की VC नीरजा गुप्ता ने कहा कि शनिवार रात विदेशी छात्रों के खिलाफ हिंसा के लिए नमाज ही एकमात्र कारण नहीं हो सकता. नीरजा गुप्ता ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि विदेशी छात्रों की ओर से स्थानीय संस्कृति की अनदेखी के कारण ये घटना हुई होगी. उन्होंने दावा किया कि विदेशी छात्र नॉनवेज खाते हैं और बचे हुए खाने को फेंकना विवाद का एक कारण हो सकती है.

VC ने विदेशी छात्रों को स्थानीय संस्कृति और प्रथाओं के बारे में संवेदनशील बनाने और सलाह देने की आवश्यकता के बारे में बात की. यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट की ओर से विदेशी छात्रों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी की गई. VC ने कहा कि नमाज जैसी धार्मिक काम, हॉस्टल या यूनिवर्सिटी कैंपस के बजाए किसी धार्मिक स्थान पर किए जाएं. 

VC ने बताया कि घटना के बाद जिन मामलों में कमियां या लापरवाही पाई गई, वहां सुधार किया गया है. स्टाफ बदला गया है, सुरक्षा बढ़ाई गई है. यूनिवर्सिटी में एक कमिटी का भी गठन किया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी. 

गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों से जुड़ा विवाद क्या है?

शनिवार को, भीड़ के एक समूह ने गुजरात यूनिवर्सिटी के NRI हॉस्टल में जमकर हंगामा किया. आरोप है कि भीड़ ने कैंपस के अंदर नमाज पढ़ रहे विदेशी छात्रों पर हमला कर दिया. भीड़ के हमले में 5 छात्र घायल हुए. हमले के बाद श्रीलंका और ताजिकिस्तान के एक-एक स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस बीच, गुजरात पुलिस ने हमले में कथित भूमिका के लिए कई लोगों को गिरफ्तार किया है. अहमदाबाद में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दंगा, गैरकानूनी सभा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आपराधिक अतिक्रमण के लिए लगभग 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

उधर, घटना को लेकर विपक्ष ने गुजरात की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया है. वहीं, विदेश मंत्रालय ने भी घटना का संज्ञान लिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि गुजरात सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.