Watch: गुजरात के राजकोट में आग का तांडव, वीडियो में देखें तबाही का खौफनाक मंजर
Gujarat Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट शहर के गेमिंग जोन में लगी आग से भयंकर तबाही मची है. सोशल मीडिया पर इस हादसे के तमाम वीडियो आ रहे हैं. इन वीडियो में तबाही के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है.
Gujarat Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट शहर के गेमिंग जोन में लगी आग से भयंकर तबाही मची है. खबर लिखे जाने तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 मासूम भी शामिल हैं. आग के तांडव पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम लगी हुई है. राहत और बचाव कार्य के बीच गेमिंग जोन से तबाही के खौफनाक मंजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. आग से मची दर्दनाक तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिख- राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है .
सोशल मीडिया पर लोगों के दर्द को देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि गेमिंग जोन में लगी एक एसी में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की वजह से आग लगी. और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस विकराल रूप ने अब तक कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है.
वीडियो में देखें तबाही का खौफनाक मंजर
आइए वीडियो के जरिए तबाही के खौफनाक मंजर को देखते हैं. सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है. इन वीडियो के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा और दर्दनाक है. आग के इस वीडियो से मृतकों के परिजनों को महसूस किया जा सकता है. किसी के पिता, किसी का बेटे, किसी का भाई आग के इस तांडव का शिकार बन गया.