Gujarat Rajkot Gaming Zone Fire: गुजरात के राजकोट शहर के गेमिंग जोन में लगी आग से भयंकर तबाही मची है. खबर लिखे जाने तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 12 मासूम भी शामिल हैं. आग के तांडव पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड टीम लगी हुई है. राहत और बचाव कार्य के बीच गेमिंग जोन से तबाही के खौफनाक मंजर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. आग से मची दर्दनाक तबाही के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिख- राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है .
सोशल मीडिया पर लोगों के दर्द को देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि गेमिंग जोन में लगी एक एसी में जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की वजह से आग लगी. और देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस विकराल रूप ने अब तक कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है.
आइए वीडियो के जरिए तबाही के खौफनाक मंजर को देखते हैं. सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक लगी है. इन वीडियो के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना बड़ा और दर्दनाक है. आग के इस वीडियो से मृतकों के परिजनों को महसूस किया जा सकता है. किसी के पिता, किसी का बेटे, किसी का भाई आग के इस तांडव का शिकार बन गया.
ह्रदय विदारक😞
— Anand Srivastava (मोदी का परिवार) (@anandsrivns) May 25, 2024
गुजरात के राजकोट में TRP Gaming Zone में आग लगने से हुए हादसे में सभी मृतात्माओं को श्रद्धांजली।
अपने बच्चों को गेमिंग जॉन में भेजने से पहले वहां उनकी सेफ्टी का ध्यान जरूर रखें।#Gujarat #Rajkot pic.twitter.com/4jiLiVBSgW
Devastating and Horrible fire in a gaming zone in #Rajkot in which more than 20 people have been killed.
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) May 25, 2024
Sadly, many of them were children.
pic.twitter.com/SAwyzmmoBV
VIDEO | Rajkot Fire: Rescue operations continue at the game zone in Gujarat's #Rajkot, where 16 people lost their lives in a blaze earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 25, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/bfwrSovcyO
आग इतनी भयंकर है कि अभी तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है. बचाव कार्य अभी भई जारी है.
In a heart wrenching incident, as many as 20 persons have died in a massive fire in a gaming zone in #Rajkot.
— ✎𝒜 πundhati🌵🍉🇵🇸 (@Polytikles) May 25, 2024
The identity of deceased are not known yet.
Who will take the Responsibility ?
No official statement from CM of Gujarat @Bhupendrapbjp ?pic.twitter.com/QIYs6lp4rK
गेमिंग जोन में फंसे लोगों के परिजन बाहर इधर उधर उन्हें बचाने के लिए लाचार भागते नजर आ रहे हैं.
#WATCH | #Gujarat: #Rajkot Police Commissioner Raju Bhargava says, "#Fire broke out in the #TRP gaming zone in the afternoon. As of now, around 20 bodies have been recovered. Rescue operations are on. Fire is under control. We are trying to retrieve as many bodies as possible." pic.twitter.com/o8YoS3J4pA
— Debadas Pradhan (@pradhandebadas) May 25, 2024
Massive fire at Gaming zone in Rajkot, Gujarat. More then 20 people died!! Including childrens.
— 💎 (@iam_so_obsessed) May 25, 2024
Om Shanti🙏 #Rajkot pic.twitter.com/290gSQ22GY
#Gujarat government will establish a Special Investigation Team (SIT) to investigate the fire tragedy in #Rajkot. According to sources, three individuals have been reportedly detained in connection with the case.@NewIndianXpress @santwana99 @Shahid_Faridi_ @TheMornStandard pic.twitter.com/eH2B2KIjiM
— Dilip Singh Kshatriya (@Kshatriyadilip) May 25, 2024