Gujarat Accident: गुजरात के कच्छ से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड के नजदीक हुआ है, जिसमें बस पर सवार होकर आ रहे 40 लोगों में 7 की मौके पर ही मौत हो गई.
सामने आ रहे शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायल हुए लोगों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि अभी मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है. क्योंकि कुछ लोगों को गंभीर चोट आई है.
मामले की जानकारी देते हुए गुजरात पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस को मौके पर भेज दिया गया है. स्थानिय लोगों और बचाव दल की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जांच पूरा होने के बाद दुर्घटना की अधिक जानकारी दी जाएगी. भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही सड़क को हाईटेक बनाया जा रहा है जिससे की ऐसी दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आए, लेकिन इसके बाद भी गुजरात में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है. इससे पहले भी 18 फरवरी को गुजरात के जामनगर के बलंभा गांव में एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी.
जोडिया के बलंभा में घटे इस घटना में ट्रक ने 8 महिलाओं को कुचल दिया था. जिसमें से तीन की मौत हो गई थी वहीं पांच महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई थी. इससे पहले अहमदाबाद के तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 15 फरवरी को अहमदाबाद में एक दुर्घटना में एक कार ने नियंत्रण खोकर कई वाहनों को टक्कर मार दी थी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए थे. गुजरात सरकार के परिवहन विभाग ने लोगों से रफ ड्राइविंग, ओवर स्पीड और नशे में गाड़ी न चलाने की अपील की है. लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.