Fire Accident In Fireworks Factory: गुजरात के बनासकांठा जिले के एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई जिससे 17 लोगों की मौत हो गई है. यह खौफनाक हादसा मंगलवार हुआ है. यह घटना डीसा कस्बे के पास स्थित एक यूनिट में हुई. इस हादसे की जानकारी मंगलवार को पुलिस ने दी.
मंगलवार दोपहर को बचाव अभियान चलाने के लिए अग्निशमन सेवा के कर्मचारी मौके पर मौजूद थे. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नेहा पंचाल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल पर हुए विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई लोग फंस गए.
#BanaskanthaBlaze #GujaratNews #BREAKING:
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) April 1, 2025
Tragedy strikes in #Gujarat's #Banaskantha as a massive fire breaks out at a firecracker factory, claiming 3 lives. Our thoughts are with the families of the victims. #FirecrackerFactoryFire #IndustrialAccident pic.twitter.com/J6lob2GVG5
इसके साथ बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया, 'आज सुबह हमें डीसा का औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली. फायर डिपार्टमेंट ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना स्थल पर ही पांच श्रमिकों की मौत हो गई.चार घायल श्रमिकों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है.'
विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री का स्लैब ढह गया. हम मलबे में दबे किसी भी व्यक्ति को बचाने के लिए तलाशी अभियान चला रहे हैं. बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षय राज मकवाना ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान जारी है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी अभियान में सहायता के लिए घटनास्थल पर मौजूद थी.