Gujarat liquor ban: गुजरात एक ड्राई स्टेट है, यहां शराब पीने और बेचने पर सख्त मनाही है. इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री का काला कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. गुजरात के उदयपुर से भी एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ढाई करोड़ की अवैध शराब जब्त की है. शराब की इस खेप को रोलर से नष्ट किया गया.
जानकारी के मुताबिक, शराब की ये खेप अलग-अलग राज्यों से बरामद की गई थी. इसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया. पुलिस का कहना है कि ये शराब तस्करों द्वारा चोरी-छिपे गुजरात लाई गई थी और इसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की योजना बनाई गई थी. हालांकि, प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते यह मंसूबा नाकाम हो गया.
गुजरात के उदयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 40 लाख 34 हजार 461 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की है। pic.twitter.com/QaeFUYbEtV
— GARIMA SINGH (@azad_garima) March 28, 2025
गुजरात में शराबबंदी के बावजूद तस्करी जारी
गौरतलब है कि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी कर राज्य में सप्लाई की जाती है. प्रशासन समय-समय पर छापेमारी कर बड़ी खेप बरामद करता रहा है, फिर भी इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग सकी है.
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
छोटा उदयपुर में हुई इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू किया गया है. अधिकारियों ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से शराब लाने, बेचने या संग्रह करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे. इस ऑपरेशन के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुजरात में अवैध शराब का कारोबार किसी भी हाल में नहीं चलने दिया जाएगा.