menu-icon
India Daily

Watch: गुजरात के व्यापारी ने 5000 अमेरिकी हीरों से बनवाया खूबसूरत हार, राम मंदिर को किया जाएगा गिफ्ट

गुजरात के सूरत के रहने वाले एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर एक बेहद खूबसूरत हीरों का हार बनाया है,  जिसे वो उपहार स्वरूप राम मंदिर को भेंट करना चाहता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ram mandir Necklace

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे भारत में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने-अपने ढंग से इस भव्य राम मंदिर के निर्माण का साक्षी और सहयोगी होना चाहता है. अपनी इसी चाहत को पूरा करने के लिए गुजरात के सूरत के रहने वाले एक हीरा व्यापारी ने राम मंदिर की थीम पर एक बेहद खूबसूरत हीरों का हार बनाया है,  जिसे वो उपहार स्वरूप राम मंदिर को भेंट करना चाहता है.

 5000 अमेरिकी हीरों से तैयार हुआ हार

हीरों का यह हार राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है. इसे बनाने में 5000 अमेरिकी हीरों, 2 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है और 40 कारीगरों ने 35 दिनों की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद इस डिजाइन को पूरा किया है.

हीरा व्यापारी और रमेश ज्वेल्स के निदेशक कौशिक काकड़िया ने कहा कि वह इस हार को भगवान राम को समर्पित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह किसी व्यावसायिक उद्देश्य के लिए नहीं हैं...हम इसे राम मंदिर को उपहार में देना चाहते हैं.

22 जनवरी को गर्भगृह में विराजमान होंगे रामलला

 बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अगले साल 22 जनवरी को दोपहर में राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला किया है.

कौशिश काकड़िया ने बताया कि इसके पीछे कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है, हमने इसे इसी उद्देश्य से बनाया था कि हम इसे राम मंदिर को उपहार स्वरूप भेंट करेंगे. उन्होंने बताया कि रामायण के मुख्य पात्रों को हार की डोर में उकेरा गया है.

अयोध्या में राम लला (भगवान राम का बाल रूप) के प्राण-प्रतिष्ठा  (अभिषेक) समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी से शुरू होगा.

भव्य आयोजन के लिए अयोध्या में बड़े स्तर पर हो रही तैयारी

वाराणसी के एक वैदिक पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान 1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा. इस शुभ अवसर का दीदार करने के लिए अयोध्या नगरी आने वाले हजारों भक्तों की व्यवस्थआ के लिए शहर में कई टेंट सिटी बनाए जा रहे हैं.