menu-icon
India Daily

गुजरात: एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भीड़ गई बस, 6 लोगों की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

गुजरात के अहमदाबाद-बडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आणंद जिले में एक बस और ट्रक के बीच भीणण भीड़ंत हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई वहीं, अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Ahmedabad-Vadodra Express Highway i
Courtesy: Social Media

गुजरात के अहमदाबाद-बडोदरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. आणंद जिले में एक बस और ट्रक के बीच भीषण भीड़ंत हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई वहीं, अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बस महाराष्ट्र के राजस्थान जा रही थी, सुबह चार बजे बस आणंद जिले के पास एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जब ये हादसा हुआ, उस समय लग्जरी बस पंचर हो गई थी और हाईवे के किनारे खड़ी हुई थी. ड्राइवर, क्लीनर और यात्री बस से नीचे उतरकर रास्ते में खड़े थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक आया और बस को टक्कर मार दी. 

हादसे की खबर मिलते ही आणंद फायर ब्रिगेड, एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोलिंग की टीम और आणंद रूरल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाकी घायलों का इलाज आणंद के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.