menu-icon
India Daily

100 किलो सोना, करोड़ों की घड़ियां...अहमदाबाद के बंद अपार्टमेंट से मिला 'खजाना', सोने की तस्करी का हुआ भंडाफोड़

गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट से 100 करोड़ रुपये का सोना, नकदी और लग्जरी घड़ियां जब्त करते हुए एक बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
 Ahmedabad 100 kg Gold Found
Courtesy: Pinterest

 Ahmedabad 100 kg Gold Found: गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) अहमदाबाद के एक अपार्टमेंट से 100 करोड़ रुपये का सोना, नकदी और लग्जरी घड़ियां जब्त करते हुए एक बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. भारत की टॉप तस्करी निरोधक एजेंसी, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के सहयोग से इसका भंडाफोड़ किया गया है.

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के सहयोग से की गई छापेमारी में 87.9 किलोग्राम सोने के बार, 19.6 किलोग्राम सोने के आभूषण, करोड़ों रुपये की 11 महंगी घड़ियां और 1.37 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई. बरामद नकदी की भारी मात्रा को देखते हुए अधिकारियों को इसे गिनने के लिए एक काउंटिंग मशीन लाने पर मजबूर होना पड़ा. जांचकर्ताओं को संदेह है कि कम से कम 57 किलोग्राम सोना विदेश से भारत में तस्करी करके लाया गया था.

अपार्टमेंट का किरायदार कौन है?

जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि अहमदाबाद में जिस अपार्टमेंट में छापेमारी की गई, उसे किराए पर लेने वाला मेघ शाह ही इस ऑपरेशन का केंद्र था. उसके पिता महेंद्र शाह, जो दुबई में कारोबार करने वाले शेयर बाजार के निवेशक हैं. फिलहाल, महेंद्र शाह भी जांच के घेरे में हैं. 

ATS ने दी जानकारी

ATS  सूत्रों का मानना है कि दोनों से जुड़े बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन शेल कंपनियों के माध्यम से किए गए होंगे. पुलिस उप महानिरीक्षक (एटीएस) सुनील जोशी ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक (DCP) को मिली खुफिया जानकारी पर आधारित थी.

अधिकारियों ने की छापेमारी

फ्लैट पर ताला लगा होने के कारण, अधिकारियों ने छापेमारी करने से पहले एक रिश्तेदार के घर से चाबियां बरामद कीं. उसी इमारत की चौथी मंजिल पर रहने वाले रिश्तेदार से अब इस ऑपरेशन के बारे में उसकी संभावित जानकारी के बारे में पूछताछ की जा रही है.

गुजरात एटीएस ने मामला डीआरआई को सौंप दिया है, जो इस बात की जांच करेगी कि सोना, लग्जरी घड़ियां और नकदी कैसे हासिल की गई और क्या इसमें कोई अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोह शामिल था.