40 Students Cut Their Hands With Blade: गुजरात के अमरेली जिले के बागसरा में मुंजियासर प्राइमरी स्कूल से चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें कक्षा पांच से आठ क्लास तक के करीब 40 स्टूडेंट्स के हाथों पर ब्लेड के निशान हैं. ये निशान Truth Or Dare के खेल के कारण हुआ था. बच्चों के हाथों पर ब्लेड के निशान का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
स्थिति तब और खराब हो गई जब सातवीं कक्षा के एक छात्र ने अपने साथियों को पेंसिल शार्पनर के ब्लेड से अपने हाथों पर कट लगाने की चुनौती दी. छात्र ने कहा कि Dare पूरा करने पर 10 रुपये मिलेंगे और न करने पर 5 रुपये देने पड़ेंगे. इसी कारण कई छात्रों को चोटें हाथ पर चोटें आईं हैं.
40 students cut their hands as fellow student who was influenced by a video game, offered ₹10 for blade woundhttps://t.co/b2ZEHuTLrW pic.twitter.com/08IQQngiyD
— DeshGujarat (@DeshGujarat) March 26, 2025
जब शिक्षकों ने छात्रों के हाथ पर निशान देखे तो उन्हें उन्हें यह कहने के लिए मजबूर किया कि वे खेलते समय गिर गए थे. लेकिन चिंतित पैरेंट्स ने घावों को देखा और स्कूल के सफाई से नाखुश होकर, ग्राम पंचायत के समक्ष मुद्दा उठाया और पुलिस को बुलाया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जयवीर गढ़वी को घटना की जांच करने का काम सौंपा गया है.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग की और छात्रों से पूछताछ भी की है. उन्होंने पुष्टि की है कि चोटें ऑनलाइन गेमिंग के कारण नहीं बल्कि 'ट्रुथ एंड डेयर' के कारण हुई है. मामले की रिपोर्ट जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (डीपीईओ) को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दी गई है.