Ground Report on CAA: भारत में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लागू किया जा चुका है और कुछ दिन पहले ही गृह मंत्रालय ने पड़ोसी देशों से आए 14 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र भी जारी किया. इस बीच इंडिया डेली लाइव की टीम पाकिस्तान में धार्मिक प्रताड़ना का शिकार होकर भारत आए हिंदुओं से बात करने पहुंची.
हमारी टीम की कोशिश इस बात का पता लगाने पर रही कि वो क्या वजह थी जिसके चलते उन्हें अपना देश छोड़ भारत में शरण लेने की जरूरत पड़ी और जिन लोगों के लिए भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन नियम को लागू किया उस पर उनकी क्या राय है.
हमारी टीम के सामने लोगों ने वहां होने वाले अत्याचारों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने भारत में CAA लागू होने को लेकर खुशी भी जाहिर की. साथ ही नागरिकता मिलने की प्रक्रिया की शुरुआत होने पर PM मोदी का धन्यवाद किया. देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.