Chandigarh Grenade Attack:चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के पॉश इलाके में ग्रेनेड अटैक किया गया है. कोठी के अंदर ग्रेनेड फेंका गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और इंटेलिजेंस टीम मौके पर पहुंच गई. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध ऑटो घटनास्थल की ओर से आता दिखाई दे रहा है.
बता दें कि यह मामला बुधवार शाम की है. पुलिस के अनुसार इस घर में हिमाचल प्रदेश के रिटायर्ड प्रिंसिपल रहते हैं लेकिन इससे पहले घर में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड एसएसपी हरकीरत सिंह रहते थे. पुलिस ने देर रात ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अधिकारी जानकारी भी साझा नहीं की गई है.
वहीं पुलिस की तरफ से सीसीटीवी ट्रेस करने के बाद दो संदिग्धों की तस्वीर सामने आई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने हमले से जुड़े किसी भी आरोपी की जानकारी देने वाले को 2 लाख रूपये इनाम देने की घोषणा भी की है. इस सीसीटीवी ट्रैकिंग के दौरान स्पष्ट हुआ कि आरोपी सेक्टर 10 में हमला करने के बाद सेक्टर 9 की तरफ ऑटो से निकल गया. पुलिस अब सभी पहलू से इस मामले की जांच कर रही है.
एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि 112 नंबर पर परिवार की तरफ से धमाके की जानकारी दी गई. यह एक प्रेशर ब्लास्ट था. जिससे घर में रखे गमले को नुकसान हुआ है और शीशे टूट गए. परिवार ने बताया कि ऑटो में दो व्यक्ति था, जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. एसएसपी कौर ने बताया कि ब्लास्ट के समय परिवार बरामदे में ही बैठा हुआ था. उन्होंने ऑटो सवार व फेंकने वाले को देखा था.