India Daily conclave: राजस्थान में शानदार आगाज, तमाम दिग्गज लोगों का लगा जमावड़ा

India Daily Live Conclave: India Daily Live कांक्लेव में दीप प्रज्वलन के बाद इसकी औपचारिक शुरुआत हो गयी है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: India Daily Live कांक्लेव का दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक शुरुआत हो गयी है. इस दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, OBC वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा के साथ चैनल के आउटपुट एडिटर नीरज कुमार सिंह और इनपुट एडिटर विवेक प्रकाश मौजूद रहे. 

"राजस्थान पहला राज्य जहां युवा कल्याण कोष का गठन"

वहीं युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कॉन्क्लेव में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि “राजस्थान ऐसा पहला राज्य है. जहां युवा कल्याण कोष बना और सीएम गहलोत ने 500 करोड़ धन आवंटित किये. राज्य सरकार ने युवाओं की बेहतरी के लिए वो सभी कदम उठाए है, जो उठाने चाहिए.”