नई दिल्ली: India Daily Live कांक्लेव का दीप प्रज्वलन के साथ औपचारिक शुरुआत हो गयी है. इस दौरान समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा, OBC वित्त विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा के साथ चैनल के आउटपुट एडिटर नीरज कुमार सिंह और इनपुट एडिटर विवेक प्रकाश मौजूद रहे.
LIVE | #Rajasthan की विकास यात्रा पर संवाद, सिर्फ #IndiaDailyLive पर
— India Daily Live (@IndiaDLive) October 8, 2023
Watch LIVE TV: https://t.co/saQ6iYx2jm#ConclaveVision2030 #Rajasthan #RajasthanOnIndiaDaily @ashokgehlot51 @ShamsherSLive @ranjanmihir @nirajnews @Imsonikasingh pic.twitter.com/qC2G7EHefc
India Daily Live कॉन्क्लेव का विषय 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' है. जहां इस मंच पर पर राजस्थान के तमाम सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगने वाला है. जहां राज्य के तमाम नेता अपनी बात रखेंगे. India Daily Live Conclave विजन 2030 : 'प्रगति के पथ पर राजस्थान' में राज्य के विकास कार्यों और जनता की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा का होगी.
LIVE | 'India Daily Live, हर दिन राष्ट्र को समर्पित'
— India Daily Live (@IndiaDLive) October 8, 2023
Watch LIVE TV: https://t.co/saQ6iYx2jm#ConclaveVision2030 #Rajasthan #RajasthanOnIndiaDaily @ashokgehlot51 @ShamsherSLive @ranjanmihir @nirajnews @Imsonikasingh pic.twitter.com/PISHAFsfte
India Daily Live Conclave विजन 2030 में अपनी बातों को रखते हुए समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि "राज्य की गहलोत सरकार का विजन समाज के नीचले पायदान पर रह रहे लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है. राज्य सरकार की योजनाओं की चर्चा करते हुए अर्चना शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार का मकसद योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है. आगामी विदानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
LIVE | राजस्थान में महिलाओं पर हुए अत्याचार पर क्या बोली समाज कल्याण विभाग की चेयरमैन डॉ. अर्चना शर्मा
— India Daily Live (@IndiaDLive) October 8, 2023
Watch LIVE TV : https://t.co/ZQTpdUoVx9#ConclaveVision2030 #Rajasthan #RajasthanOnIndiaDaily@ShamsherSLive @DrArchanaINC @Vivekshandilyaa pic.twitter.com/wQBBmLo4lo
वहीं युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा ने कॉन्क्लेव में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि “राजस्थान ऐसा पहला राज्य है. जहां युवा कल्याण कोष बना और सीएम गहलोत ने 500 करोड़ धन आवंटित किये. राज्य सरकार ने युवाओं की बेहतरी के लिए वो सभी कदम उठाए है, जो उठाने चाहिए.”