तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक इंडस्ट्रियलिस्ट चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप पोते पर लगा है. पुलिस ने बताया कि संपत्ति को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी पोते ने चाकू से कई वार किए. पुलिस ने सोमवार को बताया कि हैदराबाद के 86 वर्षीय उद्योगपति वेलमती चंद्रशेखर जनार्दन राव की उनके पोते ने संपत्ति बंटवारे को लेकर उनके आवास पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी.
कथित तौर पर यह घटना एक तीखी बहस के बाद हुई. 29 वर्षीय पोते किलारू कीर्ति तेजा ने कथित तौर पर वेलजन ग्रुप के चेयरमैन राव से अनुचित संपत्ति वितरण का दावा करते हुए बहस की. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेजा को पैतृक संपत्ति के हिस्से के रूप में 4 करोड़ रुपये दिए गए थे. तेजा हाल ही में अमेरिका से अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद हैदराबाद लौटे थे और विवाद तथा हमले के समय अपनी मां के साथ राव के आवास पर गए हुए थे.
आरोपी तेजा गिरफ्तार
कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. जनार्दन राव एक प्रसिद्ध उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिनका योगदान जहाज निर्माण, ऊर्जा और औद्योगिक अनुप्रयोगों सहित कई क्षेत्रों में था.
संपत्ति बंटवारे को लेकर बहस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के दूसरे इलाके में राव का परिवार रहता है. गुरुवार को आरोपी तेजा और उसकी मां सोमाजीगुड़ा इलाके में स्थित वी.सी. जनार्दन राव के घर गए थे. पुलिस के मुताबिक जब तेजा की मां कॉफी लेने गईं. तभी तेजा और उसके दादा वी.सी. राव के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर बहस शुरू हो गई.