menu-icon
India Daily

ना नौकरी मिली, ना डिग्री, सैकड़ों के साथ फ्रॉड कर गई DENSO कंपनी?

उत्तर प्रदेश में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोप है कि DENSO नाम की एक कंपनी कई कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए गई थी. वहां इस कंपनी ने वादा किया कि बच्चों का ग्रेजुएशन भी कराया जाएगा और इंटर्नशिप के बाद उन्हें नौकरी भी दी जाएगी. इसी तरह की इंटर्नशिप करने वाले स्टूडेंट्स ने अब धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं. इनका कहना है कि इस तरह की एक और कंपनी ने लोगों के साथ धोखा किया है और किसी का ग्रेजुएशन नहीं कराया.

ऐसे ही एक शख्स ने बताया, 'इन लोगों ने कहा था कि अगर आप कहीं से ग्रेजुएशन कर रहे हो तो उसे छोड़ दो क्योंकि एकसाथ दो जगह रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकता. यही वजह थी कि खुद मैंने ही एक साल B. Sc. करने के बाद छोड़ दिया. मुझे नौकरी चाहिए थी. जब एक महीने रह गए तो इनका कहना है कि हम डिग्री नहीं देंगे, स्किल डिप्लोमा देंगे. अब इनका कहना है कि 2022 में यह संस्था बंद हो गई थी तो हमने आपका ट्रांसफर स्किल डिप्लोमा में कर दिया. डेंसो इंडिया का कहना है कि उसका इसमें कोई हाथ नहीं है.'

एक और शख्स ने बताया कि 2021 में एडमिशन लिया था. उसने कहा, 'हमें झांसा दिया था कि BBA कराएंगे. हमारी लाइफ के 3 साल बिगाड़ दिए, अब हम किसी के लायक नहीं बचे. हम डीएम के अलावा लेबर कोर्ट भी गए. डेंसों के एचआर से भी हमने शिकायत की थी.' प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि एचआर की ओर से लोगों को धमकी दी जा रही है.