menu-icon
India Daily

सत्येंद्र जैन मामले में सरकार का कदम आप को कमजोर करने की साजिश: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगना एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है. उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य 'आप' को कमजोर करना और राजनीतिक रूप से नुकसान पहुंचाना है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Sanjay Singh

आप द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ आप को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है.

आप द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल सिर्फ आप को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है.

राष्ट्रपति से मांगी गई मुकदमे की मंजूरी: 

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. जैन धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा, "इससे साबित होता है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी अवैध और दुर्भावनापूर्ण थी, जिसकी पूरी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बनाई थी. बिना किसी ठोस आधार के उन्हें 23 महीने तक जेल में रखा गया. अब, जब हमारे वकीलों ने अदालत में इस पर आपत्ति जताई, तब जाकर वे अभियोजन की मंजूरी मांग रहे हैं."

"गिरफ्तारी का मकसद सिर्फ आप को कुचलना": संजय

उन्होंने आगे दावा किया कि जैन के घर से कोई भी आपत्तिजनक सबूत बरामद नहीं हुआ था, इसके बावजूद उन्हें दो साल तक जेल में रखा गया. "यही रणनीति भाजपा सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी अपनाई. ये गिरफ्तारियां न्याय के लिए नहीं थीं, बल्कि सिर्फ आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश थी." संजय सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी से देश, सत्येंद्र जैन के परिवार और दिल्ली की जनता से माफी मांगने की मांग की.