बदल गया अंडमान और निकोबार की राजधानी का नाम, पोर्टब्लेयर नहीं अब श्री विजयपुरम कहिए
Andaman and Nicobar Island Capital Sri Vijayapuram: केंद्र की मोदी सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम श्री विजयपुरम करने का ऐलान किया है. अब पोर्ट ब्लेयर को नए नाम से जाना जाएगा.
Andaman and Nicobar Island Capital Sri Vijayapuram: केंद्र सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदल दिया है. अब पोर्ट ब्लेयर को श्री विजय पुरम कहा जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर के नाम बदलने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पोर्ट ब्लेयर औपनिवेशकि विरासत की विरासत का प्रतीक है. इसलिए केंद्र सरकार ने इसका नाम बदलकर श्री विजय पुरम करने का फैसला किया है.
केंद्रिय गृह मंत्रि अमित शाह ने पोर्ट ब्लेयर के नाम बदलने की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है. उन्होंने लिखा कि 'श्री विजयपुरम' नाम हमारे स्वाधीनता के संघर्ष और इसमें अंडमान और निकोबार के योगदान को दर्शाता है.
गुलामी का प्रतीक था पोर्ट ब्लेयर- अमित शाह
अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देश को गुलामी के सभी प्रतीकों से मुक्ति दिलाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प से प्रेरित होकर आज गृह मंत्रालय ने पोर्ट ब्लेयर का नाम 'श्री विजयपुरम' करने का निर्णय लिया है."
अमित शाह ने लिखा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह का हमारे देश को आजाद कराने और इतिहास मे अनोखा स्थान रहा है. चोल साम्राज्य में नौसेना अड्डे की भूमिका निभाने वाला यह द्वीप आज भारत के विकास को गति और सुरक्षा देने के लिए तैयार है.
संघर्ष का स्थान रहा है यह द्वीप
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स पोस्ट में नाम बदलने की जानकारी देते हुए लिखा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सबसे पहले तिंरगा झंडा फहराया था. यहां की सेलुलर जेल वीर सावरकर व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों ने मां भारतीय की स्वाधीनता के लिए संघर्ष किया था.