menu-icon
India Daily

कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाली IAS अधिकारी को सरकार ने किया जबरन रिटायर, ऐसा रहा है दंबग अफसर का करियर

IAS Rinku Dugga : दिल्ली में कुत्ता घुमाने वाला मामला तो आपको याद ही होगा, जिसमें आईएएस अधिकारी अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए कुत्ता को घुमाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली करा दी थी. अब इस अधिकारी पर केंद्र की मोदी सरकार ने कैंची चलाकर इनको जबरन रिटायर कर दिया है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
कुत्ता घुमाने के लिए स्टेडियम खाली कराने वाली IAS अधिकारी को सरकार ने किया जबरन रिटायर, ऐसा रहा है दंबग अफसर का करियर

IAS Rinku Dugga : दिल्ली में कुत्ता घुमाने वाला मामला तो आपको याद ही होगा, जिसमें आईएएस अधिकारी अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए कुत्ता को घुमाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली करा दी थी. अब इस अधिकारी पर केंद्र की मोदी सरकार ने कैंची चलाकर इनको जबरन रिटायर कर दिया है. 

दिल्ली के एक स्टेडियम कुत्ता घुमाने वाले दोनों पति-पत्नी आईएएस अधिकारी थे. रिंकू दुग्गा और उनके पति संजीव खिरवा AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर के IAS तौर पर तैनाती थी.

पद का दुरुपयोग करते हुए स्टेडियम में टहलाते थे कुत्ता

पिछले साल देश की राजधानी दिल्ली में पोस्टिंग के दौरान IAS पति-पत्नी संजीव खिरवा और उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कुत्ते को टहलाने के लिए पूरा स्टेडियम खाली करा दिया था. इस वजह से स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले एथलीट्स को काफी दिक्कतों हो रही थी. इस मामले के प्रकाश में आने पर लोगों ने अधिकारी दंपति को काफी ट्रोल भी किया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने संजीव खिरवा को लद्दाख तो वहीं उनकी पत्नी रिंकू दुग्गा को अरुणाचल प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया था.

केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी ने रिटायर की पुष्टि की 

54 वर्षीय रिंकू दुग्गा 1994 बैच की IAS अधिकारी हैं. वो अरुणाचल प्रदेश में इंडीजीनस अफेयर्स की प्रिंसिपल सेक्रेटरी पर पद पर कार्य कर रही थी. रिंकू के जबरन रिटायर करने की जानकारी केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि रिंकू दुग्गा के करियर रिकार्ड को देखते हुए उन्हे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो कर दिया गया है. 

इसे भी पढे़ं-  Watch: दिल्ली पुलिस ने चैन स्नैचिंग कर भाग रहे चोरों को पकड़ा, वीडियो देख साउथ के फिल्मों की आ जाएगी याद