ED Summons Kejriwal : Excise Policy Case से जुड़े Money Laundering मामले में Arvind Kejriwal को बुधवार को एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस मिला है. ED के समक्ष पेश न होने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री Gopal Rai ने कहा, "Arvind Kejriwal ने बार-बार कहा है कि ED अगर कानूनी तौर पर नोटिस भेजती है तो हम उसका सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन अगर भाजपा बार-बार ED से नोटिस जारी करवाती है तो हम उसका जवाब देने के लिए मजबूर नहीं है. तीसरी बार हो गया आज तक ED ने Arvind Kejriwal के सवालों का जवाब नहीं दिया. ED की जगह भाजपा के नेता बार-बार जवाब देने आते हैं... भाजपा के नेताओं की बेचैनी बता रही है कि ये नोटिस भाजपा दिलवा रही है... इन अवैध नोटिसों का जवाब देने के लिए Arvind Kejriwal मजबूर नहीं हैं."