menu-icon
India Daily

गूगल ने बेंगलुरू में खोला भारत का सबसे बड़ा ऑफिस, 5000 से अधिक कर्माचारी करेंगे काम

ऑफिस के अंदर वाले भाग को पूरी तरह से लोकल सामान से डिजाइन किया गया है. इसमें नई स्पर्शनीय प्लोरिंग है. कर्माचारियों के बच्चों के लिए डेकेयर सेंटर है. इसमें 6 महीने से 6 साल के बच्चों का ख्याल रखा जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
google
Courtesy: Social Media

सर्च इंजन जाइंट गूगल ने बेंगलुरु में एक बड़ा ऑफिस खोल दिया है. इस ऑफिस का नाम अनंत है. महादेवपुरा में बना ये दफ्तर 16 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है. यह भारत में सबसे बड़ा गूगल का दफ्तर है. गूगल इंडिया की अपाध्यक्ष और कंट्री मैनेजर ने कहा कि नया परिसर हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 

उन्होंने आगे कहा कि हम बदलाव का मानते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. इस नए कैंपस का मैदान के गार्डन सिटी टैग से लिया गया है. इसके अंदर स्पेस और नेचर का भी ध्यान रखा गया है. इसके अंदर जॉगिंग करने और टहने की भी सुविधा दी गई है. गूगल का नया ऑफिस पुरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है. 

ऑफिस के अंदर वाले भाग को पूरी तरह से लोकल सामान से डिजाइन किया गया है. इसमें नई स्पर्शनीय प्लोरिंग है. कर्माचारियों के बच्चों के लिए डेकेयर सेंटर है. इसमें 6 महीने से 6 साल के बच्चों का ख्याल रखा जाएगा. 

5000 से अधिक कर्माचारी के बैठने की सीट

परिसर के अंदर जिम, बैडमिंटन कोर्ट, पिकलबॉल, क्रिकेट के मैदना हैं. फिटनेस सेंटर लगभग 1000 वर्ग फुट से अधिक में फैला हुआ है. 11 मंजिला परिसर में गूगल सर्च, मैप्स, AI, Android, Google Pay, क्लाउड के लिए विभाग बना है. इसमें 5000 से अधिक कर्माचारी काम कर सकते हैं.  गूगल इंडिया में 11 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं.