menu-icon
India Daily

नहीं बढ़ा सोने-चांदी का रेट, आज ही घर ले आइए 24 कैरेट.. फिर होगी कीमत में उछाल, जानिए आज का हाल

gold silver price today: देश में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,840 रूपये है. बीते दिन 66,850 था. यानी आज इस रेट में मामूली सी कमी आई है. वहीं चांदी 401 रुपये गिरकर 82,379 रूपये किलो हो गई है. इससे पहले चांदी 82,780 रूपये प्रति किलो थी. बता दें कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold silver price today
Courtesy: pexels

gold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 4 सितंबर को उतार चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,840 रूपये है. बीते दिन 66,850 था. यानी आज इस रेट में मामूली सी कमी आई है. आज 24 कैरेट की कीमत 72,910 रूपये प्रति ग्राम है. बीते दिन भी कैरेट का दाम 72,920 रूपये ही थी. आज 24 कैरेट सोना के रेट में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक दोपहर बाद या कुछ दिनों में सोने के भाव में एक बार फिर तेजी से उछाल आएगा.

वहीं चांदी 401 रुपये गिरकर 82,379 रूपये किलो हो गई है. इससे पहले चांदी 82,780 रूपये प्रति किलो थी. बता दें कि इस साल 29 मई को चांदी अपनी ऑल टाइम हाई 94,280 रूपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी.

कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है सोने का रेट

बता दें कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. इसके अलावा सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही माना जाता है. आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बिल लेना न भूलें.  यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें क्योंकि जब भी आप इसे बदलने या बेचने जाएंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी. 

और महंगा होगा सोना?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने-चांदी में और बढ़त देखने को मिल सकती है. इस साल में सोना के 78 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. ऐसे में यदि आप सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी ही खरीद सकते हैं.