menu-icon
India Daily

Gold & Silver Rate: लगन सीजन में सोने के भाव में गिरावट, चांदी के रेट में बदलाव नहीं...जानिए आज का हाल

Gold & Silver Rate: आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹82,394 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹75,907 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹62,106 प्रति 10 ग्राम है. आज एक किलो चांदी का रेट 92,000 रुपये है. वहीं, कल चांदी के दाम 91,900 रुपये थे. यानी चांदी की कीमत बढ़ी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold silver rate
Courtesy: Twitter

Gold & Silver Rate: चारों ओर विवाह और लगन का माहौल है. ऐसे में सोना-चांदी की खरीदारी सबकी अहम जिम्मेदारी होती है. हालांकि सोना के बढ़ते दामों ने सबकी हालत पस्त कर रखी है. बावजूद लोग सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. ऐसे में .ऐसे में आपको सोने की कीमत के साथ उसकी शुद्धता का ध्यान रखना और उसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.

भारत में गोल्ड रेट जानने से पहले, 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच की अंतर को जानना बेहद जरूरी है. 24 कैरट सोना सिर्फ 100 फीसदी शुद्ध सोना होता है जिसमें किसी दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. वहीं, 22 कैरट सोने में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाया जाता है. 22 कैरट गोल्ड में 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है. वहीं भारत में गोल्ड की काफी अहमियत है और फिलहाल यह सबसे अहम निवेश में से एक है. भारत में गोल्ड की वैल्यू सिर्फ गहनों के तौर पर ही नहीं बल्कि आर्ट और सिक्कों के तौर पर भी बढ़ी है. इसलिए इसकी कीमतों में आय दिन बढ़त होते रहती है.

देश में सोने-चांदी की भाव

आज भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹82,394 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट के लिए ₹75,907 प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के लिए ₹62,106 प्रति 10 ग्राम है. आज एक किलो चांदी का रेट 92,000 रुपये है. वहीं, कल चांदी के दाम 91,900 रुपये थे. यानी चांदी की कीमत बढ़ी है.

गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह

बता दें कि 1 जुलाई 2021 से हॉलमार्क को अनिवार्य करने के बाद से गोल्ड पर तीन तरह के चिन्ह आने लगे है. इनमें BIS लोगो, प्योरिटी का ग्रेड और 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड जिसे HUID भी कहा जाता है. 24 कैरेट का गोल्ड सबसे प्योर होता है लेकिन 24 कैरेट के गोल्ड के गहने नहीं बनाए जाते हैं. ज्वैलरी के लिए 18 से 22 कैरेट के गोल्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप शुद्ध सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो हॉलमार्क जरूर देखें. अगर हॉलमार्क ज्वैलरी नहीं है तो सोने खरीदारी नहीं करनी चाहिए.