menu-icon
India Daily

Gold Silver Rate Today: इन राज्यों में सोने-चांदी के भाव में गिरावट, यहां देखिए आपके शहर का हाल

आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,910 रूपये हैं. बीते दिन 66,920 भाव था. यानी आज सोने की कीमत में मामूली कमी आई है. IBJA के मुताबिक इस साल अब तक सोने के दाम 7,840 रूपये बढ़ चुके हैं. 1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 73,010 रूपये बढ़ चुका है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
gold silver price today
Courtesy: Social Media

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 11 सितंबर को उतार-चढ़ाव जारी है. आज भारत में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,910 रूपये हैं. बीते दिन 66,920 भाव था. यानी आज सोने की कीमत में मामूली कमी आई है. आज कीमत में बदलाव हुआ है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट की माने तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतें बढ़ेंगी. IBJA के मुताबिक इस साल अब तक सोने के दाम 7,840 रूपये बढ़ चुके हैं.1 जनवरी को सोना 63,352 रुपये पर था, जो अब 24 कैरेट अब 73 हजार रूपय प्रति ग्राम पहुंच गया है.

वहीं सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट से क्रॉस चेक करें. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है.

हॉलमार्किंग की खासियत

हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है. ISO(Indian Standard Organization)द्वारा सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999,23 कैरेट पर 958,22 कैरेट पर 916,21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा रहता है. वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पर पहुंच गए हैं.

सोना-चांदी का भाव

बता दें कि ज्यादातर सोना 24 कैरेट में बिकता है. हालांकि कैरेट की खासियत यह है कि जितना ज्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. वहीं हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. ऐसे में आने वाले दिनों त्योहारों के सीजन में इसकी बढ़ती कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं. ऐसे में एक बात का खास ध्यान रखें कि सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही माना जाता है.