सोने-चांदी के भाव में गिरावट, त्योहारों से पहले शुभ संकेत की आहट!
Gold and silver rate :आज देश में 22 कैरेट का 10 ग्राम सोने का भाव 66,830 रूपये हैं. बीते दिन 66,840 भाव था और 24 कैरेट सोने की कीमत 72,920 रुपये है. आज कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना के 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 87 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.
Gold and silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 5 सितंबर को लगातार उतार-चढ़ाव बरकरार है. आज देश में 22 कैरेट का 10 ग्राम सोने का भाव 66,830 रूपये हैं. बीते दिन 66,840 भाव था और 24 कैरेट सोने की कीमत 72,920 रुपये है. आज कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत बढ़ेगी.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 7,928 रूपये बढ़ चुके हैं.1 जनवरी को सोना 63,352 रूपये पर था, जो अब 71,280 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पर पहुंच गए हैं.
हॉलमार्क सोना ही खरीदें?
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना के 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 87 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है.बता दें कि आप जब भी गोल्ड खरीदने का प्लान करें तो हॉलमार्क सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. दरअसल हॉलमार्क सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का विश्वसनीय सोना होता, इसे आप खरीदने के बाद जब उसे बेचना चाहेंगे, उस सोने की कीमत उतनी ही होगी.
क्या हॉलमार्क सोना की खासियत?
हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है. बता दें कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. इसके अलावा सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही माना जाता है.