आज सोने-चांदी के दाम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 68,410 रूपये हैं. बीते दिन 68,400 भाव था यानी आज दाम में मामूली कमी आई है. वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पर पहुंच गए हैं. कुल मिलाकर आज कीमत में बदलाव हुआ है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत और बढ़ेगी.
ऐसे में हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है. ISO(Indian Standard Organization)द्वारा सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. इसके अलावा हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है.
यदि आप आने वाले त्योहारी सीजन के लिए गहना खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो सोने की क्वालिटी और हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
जैसे अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है. 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है. 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है. 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है. अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है.