सोने चांदी की कीमतों में आज यानी 3 सितंबर को उतार चढाव देखने को मिला है. भारत में आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,840 रुपये है, बीते दिन उसका रेट 66,850 रूपये था. यानी आज सोने के दाम में कमी आई है. 24 कैरेट सोने की कीमत आज 72,910 रुपये प्रति 10 ग्राम है. कुल मिलाकर आज कोई विशेष, बदलाव हुआ नहीं है हालांकि मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत बढ़ेगी.
बता दें कि जब भी सोना खरीदने का प्लान बने तो ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. इस सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहा जाता है, ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524. हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है और इस सोने की खासियत यह है कि आप जब भी इसे बेचने जाएंगे, उसके दाम में कोई भी विशेष बदलाव इसमें नहीं दिखेगा.
सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. इसके अलावा सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही माना जाता है. आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद बिल लेना न भूलें. यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें क्योंकि जब भी आप इसे बदलने या बेचने जाएंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी.