'भगवान ने आपको उसकी सजा दी है', बजरंग, विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने पर भड़के बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे. भगवान ने आपको उसी की सजा दी है. मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं.
रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी के नेता बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तीखा हमला करते हुए पहलवान आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन बता दिया. बृजभूषण सिंह ने कहा कि वह एक कांग्रेस की चाल थी.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में भारत का सिरमौर है और उन्होंने कुश्ती की गतिविधियों को लगभग 2.5 साल तक रोक दिया. क्या यह सच नहीं है कि बजरंग एशियाई खेलों में बिना ट्रायल के चले गए? मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो कुश्ती के विशेषज्ञ हैं. मैं विनेश फोगट से पूछना चाहता हूं कि क्या कोई खिलाड़ी एक दिन में 2 भार श्रेणियों में ट्रायल दे सकता है? क्या वजन के बाद 5 घंटे के लिए ट्रायल रोके जा सकते हैं?
'कांग्रेस मेरे खिलाफ षड़यंत्र किया'
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अब ये साफ हो गया है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ षड़यंत्र कर रहा था. बजरंग और विनेश ने हरियाणा के लड़कियों के लिए बल्कि राजनीति के लिए महिलाओं को इस्तेमाल किया. ये बेटियों के सम्मान के लिए नहीं, पर राजनीति के लिए आंदोलन कर रहे थे.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, आप कुश्ती नहीं जीते, आप धोखाधड़ी करके वहां गए थे. भगवान ने आपको उसी की सजा दी है. मैं बेटियों का अपमान करने का दोषी नहीं हूं. अगर कोई बेटियों का अपमान करने का दोषी है, तो वह बजरंग और विनेश हैं. और जिसने इसकी पटकथा लिखी, भूपेंद्र हुड्डा इसके लिए जिम्मेदार हैं. अगर वे (भाजपा) मुझसे (हरियाणा चुनाव में प्रचार करने के लिए) कहेंगे, तो मैं जा सकता हूं.
जुलाना सीट से लड़ेंगी विनेश फोगाट
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा किमहिला पहलवान झूठ बोल रही हैं. जिस समय वो धरने पर बैठी थीं, उस समय देश को लगा था कि इसमें कुछ सच्चाई हो सकती है. इसलिए देश के काफी लोग और विपक्षी पार्टियां उनके साथ आ गई थीं. लेकिन बीजेपी उनके विरोध में नहीं थी. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 31 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. विनेश फोगाट को जुलाना सीट से प्रत्याशी बनाया है.