menu-icon
India Daily

'आजादी के 100 साल पर विकसित देश बनाना लक्ष्य..', जानें गुजरात ग्लोबल समिट में PM मोदी ने क्या टारगेट किया सेट?

 PM मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक भारत को एक विकसित देश बनाना है.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
PM MODI

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने किया वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन
  • कारोबारी जगत के तमाम दिग्गज मौजूद

नई दिल्ली: PM मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 इस अमृत काल का पहला शिखर सम्मेलन है. इस अमृत काल में यह पहला वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट है. इसलिए, यह और भी महत्वपूर्ण है. इस समिट में भाग लेने वाले 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भारत की इस विकास यात्रा में महत्वपूर्ण भागीदार हैं. हाल ही में भारत ने आजादी के 75 साल पूरे किए हैं. अब भारत अगले 25 साल के लक्ष्य पर काम कर रहा है. हमारा लक्ष्य आजादी के 100 साल पूरे होने तक इसे एक विकसित देश बनाने का है. आगे 25 साल की समय भारत का अमृत काल है."

'भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा शामिल'

PM मोदी ने आगे कहा कि अगर भारत में विकास इतनी गति दिखा रहा है, तो इसके पीछे एक बड़ा कारण पिछले कुछ समय में संरचनात्मक सुधारों पर हमारा ध्यान है.  इन सुधारों ने भारत की अर्थव्यवस्था की क्षमता, योग्यता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाया है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. 10 साल पहले भारत 11वें स्थान पर था. आज सभी प्रमुख एजेंसियों का अनुमान है कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा.

शिखर सम्मेलन में इन सेक्टर में विशेष फोकस 

शिखर सम्मेलन उद्योग,बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी और नवाचार, सतत विनिर्माण, ग्रीन हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक गतिशीलता और नवीकरणीय ऊर्जा और स्थिरता की ओर संक्रमण जैसे विश्व स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर सेमिनार और सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों की मेजबानी करेगा. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में कंपनियां विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक से बने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी. ई-मोबिलिटी, स्टार्ट-अप, एमएसएमई, ब्लू इकोनॉमी, ग्रीन एनर्जी और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रेड शो के कुछ फोकस सेक्टर हैं. शिखर सम्मेलन विश्व स्तर पर प्रासंगिक विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से बने उत्पादों की विशेषता वाले एक व्यापार शो की मेजबानी करेगा.