menu-icon
India Daily

गोवा में पैराग्लाइडिंग कर रही थी महिला, ऑपरेटर समेत दोनों की मौत; ऐसे हुआ हादसा

गोवा के केरी पठार पर शनिवार शाम एक दर्दनाक पैराग्लाइडिंग हादसे में महाराष्ट्र की महिला पर्यटक और नेपाल के ऑपरेटर की मौत हो गई. रस्सी टूटने से पैराग्लाइडर पत्थरों से टकरा गया। मृतकों की पहचान पुणे की शिवानी दाबले (27) और सुमन नेपाली (26) के रूप में हुई.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Paragliding Accident In Goa
Courtesy: Pinterest

Paragliding Accident In Goa: गोवा के केरी पठार पर शनिवार शाम को हुए एक भयानक पैराग्लाइडिंग हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक महिला पर्यटक और एक पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर की मौत हो गई. पर्यटक महाराष्ट्र की रहने वाली है और पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर नेपाल का है.  पैराग्लाइडिंग की रस्सी टूटने की वजह से वे पत्थरों से टकरा गए जिससे वे पत्थरों से टकरा हो गई. गोवा पुलिस ने इस मामले में पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है

पुलिस के अनुसार यह घटना शाम 4.30 से 5 बजे के बीच घटी. पुलिस ने मृतकों की पहचान 27 साल की पुणे निवासी शिवानी दाबले और 26 साल के ऑपरेटर सुमन नेपाली के रूप में की है. दाबले गोवा अपनी दोस्त के साथ घूमने आई थीं. पुलिस ने बताया कि पैराग्लाइडर ने केरी पठार से उड़ान भरी थी और वे कम ऊंचाई पर उड़ रहे थे. इसी दौरान पैराग्लाइडिंग की एक रस्सी टूट गई और दोनों अलग-अलग चट्टानों से टकरा गए.

इलाज में देरी

पुलिस ने बताया कि दोनों को तत्काल एंबुलेंस द्वारा गोवा मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी लाश को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और रविवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

स्थानीय विधायक का बयान

मंडरम विधायक जित अरोलकर ने कहा कि उन्होंने पर्यटन विभाग को पत्र लिखकर केरी पठार पर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को बंद करने का अनुरोध किया है, क्योंकि यह एक खतरनाक इलाका है. उन्होंने यह भी बताया कि केरी पंचायत ने भी इस पर रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया है. अरोलकर ने कहा कि यहां चार पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर काम कर रहे हैं.

कंपनी मालिक पर मामला दर्ज

पुलिस ने इस हादसे के बाद हाइक 'एन' फ्लाई कंपनी के मालिक शेखर रायजादा के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, रायजादा ने बिना उचित अनुमति के जानबूझकर पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को चलाने की अनुमति दी. पुलिस ने कहा कि रायजादा ने बिना वैध लाइसेंस के दाबले और नेपाली को पैराग्लाइडिंग करने की अनुमति दी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हुई. इस मामले में हत्या का आरोप लगाया गया है.