menu-icon
India Daily

गोवा की अदालत ब्रिटिश महिला से बलात्कार और हत्या मामले में शुक्रवार को सुनाएगी फैसला

डेनियल मैकलॉगिन मार्च 2017 में गोवा घूमने आई थीं. कुछ दिनों बाद उनका शव कैनाकोना क्षेत्र में बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार और हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिस पर बलात्कार और हत्या के आरोप लगे थे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
The verdict in the rape and murder case of a British woman will be announced on Friday
Courtesy: Pinterest

गोवा की एक अदालत आयरिश-ब्रिटिश नागरिक डेनियल मैकलॉगिन से बलात्कार और हत्या के बहुचर्चित मामले में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. यह मामला 2017 का है, जब 28 वर्षीय डेनियल का शव गोवा के कैनाकोना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था.

डेनियल मैकलॉगिन के परिवार और करीबी इस फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मामला गोवा में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

अदालत ने फैसले को एक दिन के लिए टाला

पहले यह फैसला बृहस्पतिवार को सुनाया जाना था, लेकिन अदालत ने इसे शुक्रवार तक टाल दिया. हालांकि, देरी के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है.

मामले की पृष्ठभूमि

डेनियल मैकलॉगिन मार्च 2017 में गोवा घूमने आई थीं. कुछ दिनों बाद उनका शव कैनाकोना क्षेत्र में बरामद हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार और हत्या की पुष्टि हुई थी. इस मामले में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था, जिस पर बलात्कार और हत्या के आरोप लगे थे.

क्या होगा आगे? 

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि अदालत किस नतीजे पर पहुंचती है. यदि आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसे कड़ी सजा दी जा सकती है. यह मामला गोवा में विदेशी पर्यटकों की सुरक्षा के मुद्दे को एक बार फिर से उजागर करता है.