ग्लास फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 6 परिवार में छाया मातम, मौत से जंग लड़ रहे हैं घायल

Telangana News: तेलंगाना के रंगा रेड्डी इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कांच की फैक्ट्री में धमाका हुआ. इसमें 6 लोगों का जान चली गई. 15 लोग घटना में घायल बताए जा रहे हैं. अभी मामले में और लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, घटना शाम को 4:30 बजे के आसपास हुई है. पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती लोगों की हालत में सुधार है.

Social Media

Blast In Factory: शुक्रवार को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. फैक्ट्री में गैस भट्टी फटने फटने से यहां 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में बॉयलर फट गया है. हादसे में 15 लोग घायल बताए जा रहा हैं. इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में और लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है. घटना के समय वहां करीब 150 मजदूर काम कर रहे थे.

हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रहा है. वहीं मृतकों की पहचान भी की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किया अलर्ट

घटना के बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने मामले को संज्ञान में लिया है. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. घटनास्थल पर कलेक्टर पहुंच गए हैं. वो लोगों के लिए बेहतर उपचार सुनिश्चित कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पीड़ितों के इलाज के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. राजस्व, पुलिस, अग्निशमन विभाग, श्रम, उद्योग और चिकित्सा दल मौके पर ही रहें. समन्वय बनाकर बचाव कार्य तेज गति से करें.

हो रही है मृतकों की पहचान

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण मजदूरों की मौत हुई है. इनकी संख्या अभी और बढ़ सकती है. अभी फैक्ट्री में भयंकर आग लगी हुई है जिसे बुझाने का काम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार, यूपी और ओडिशा के श्रमिकों की मौत हुई है. हालांकि, पुलिस अभी बचाव के साथ सभी की शिनाख्त करने में लगी है. अभी तक इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है.