अनंत अंबानी ने कटने जा रही सैकड़ों मुर्गियों को दिया जीवनदान, दरियादिली का वीडियो जीत लेगा दिल
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा के दौरान एक पोल्ट्री वैन के पास रुककर उसमें ले जाए जा रहे ब्रॉयलर मुर्गियों को बचाया. उन्होंने अपने साथ चल रहे अपने साथियों से पक्षियों को खरीदने और उन्हें वध होने से बचाने के लिए कहा.
अनंत अंबानी द्वारका पदयात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने पोल्ट्री वैन से मुर्गियों को बाहर निकाला दिया. दरअसल अनंत अंबानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मुर्गियों को खरीदते दिखे. उन्हें गुजराती में कहते हुए सुना गया, हा बडु बचाविले. हा बडु लेयले. मालिक नी पैसा देदे (इस मुर्गी को बचाओ. इसे खरीदो. इसके मालिक को पैसे दो).
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा के दौरान एक पोल्ट्री वैन के पास रुककर उसमें ले जाए जा रहे ब्रॉयलर मुर्गियों को बचाया. उन्होंने अपने साथ चल रहे अपने साथियों से पक्षियों को खरीदने और उन्हें वध होने से बचाने के लिए कहा.
अनंत अंबानी की पशु-पक्षियों के प्रति सहानुभूति जगजाहिर है और उनके इस खास व्यवहार के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिल रही है. हालांकि अनंत अंबानी को पोल्ट्री वैन कहां मिली, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन गुजरात की सड़कों पर उनकी हाल ही की सैर का वीडियो सामने आया है.
अपने हाथों में एक मुर्गी को पकड़कर, उसने मुर्गों के एक पूरे समूह को मांस की दुकानों में ले जाने से बचाने की कोशिश की. कई यूजर्स ने यह क्लिप पोस्ट की है जिसमें अनंत अंबानी इन जिंदगियों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं.