menu-icon
India Daily

'5000 रुपये दो तब रहेंगे साथ', छूने पर सुसाइड की धमकी; परेशान युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

Bengaluru Couple Dispute: बेंगलुरु में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर सोने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है, जबकि पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का दावा किया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Bengaluru Couple Dispute
Courtesy: Social Media

Bengaluru Couple Dispute: एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति का कहना है कि उसकी पत्नी उसके साथ सोने के लिए हर दिन 5,000 रुपये मांगती थी और छूने पर आत्महत्या की धमकी देती थी. वहीं, पत्नी ने भी पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए हैं.

पति का आरोप - 'पत्नी शादी के लिए राजी थी, लेकिन परिवार नहीं बसाना चाहती'

बता दें कि बेंगलुरु के एक तकनीकी विशेषज्ञ श्रीकांत ने अपनी पत्नी बिंदुश्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही पत्नी ने यह साफ कर दिया था कि वह बच्चे पैदा नहीं करना चाहती. श्रीकांत का आरोप है कि जब भी वह अपनी पत्नी के करीब जाने की कोशिश करता, तो वह उसे दूर कर देती और कहती, ''मुझे मत छुओ, मेरी सुंदरता खराब हो जाएगी.''

2023 में हुई शादी, फिर शुरू हुआ विवाद

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीकांत और बिंदुश्री की शादी 2023 में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगे. पति का दावा है कि उसकी पत्नी ने उससे 5000 रुपये प्रति रात मांगने की शर्त रखी और जब उसने विरोध किया, तो सुसाइड नोट लिखने की धमकी देने लगी.

पत्नी का आरोप - 'पति और ससुरालवाले करते हैं उत्पीड़न'

दूसरी ओर, बिंदुश्री ने भी अपने पति और ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने कहा कि उसके पिता ने शादी में 45 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन फिर भी उसे ससुराल में तंग किया जाता है. बिंदुश्री का कहना है कि उसे ठीक से खाना नहीं दिया जाता, मारपीट की जाती है और उसे केवल आधा लीटर दूध में पूरा दिन गुजारना पड़ता है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

हालांकि, श्रीकांत ने इस मामले में व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.