प्रेम में पड़ी स्त्री न जाने क्या-क्या कर बैठती है. जब उसकी प्रेमी उससे दूर जा रहा होता है तो उसे कतई मंजूर नहीं होता. वह किसी भी तरह उसे रोकना चाहती है. कुछ ऐसी घटना बेंगलुरु से सामने आई है. पुणे का रहने वाला एक शख्स बेंगलुरु में नौकरी करता है. वह फ्लाइट लेकर मुंबई के रास्ते अपने घर जा रहा था. लेकिन उसकी प्रेमिका को यह मंजूर नहीं था. उसने केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फोन कॉल करके अपने बॉयफ्रेंड को रोकने के लिए फर्जी बम की खबर फैला दी. उसने एयरपोर्ट से कहा कि मीर राजा मेहंदी नाम का एक शख्स मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला है. उसके पास बॉम्ब है. उसे उड़ान भरने से रोक लें. इस खबर ने एयरपोर्ट को सकते में डाल दिया. सभी एजेंसी अलर्ट हो गईं. पुलिस ने मेहंदी को रोक लिया.
महिला के बॉयफ्रेंड की चेकिंग की गई लेकिन उसके पास से किसी भी प्रकार का कोई एक्सप्लोसिव नहीं मिला. पहले पुलिस ने इस मामले पर असंज्ञेय अपराध की श्रेणी में मुकदमा दर्ज किया लेकिन जब बाद पता चला कि महिला ने जानबूझकर ऐसा किया तो इसे बदलकर IPC की धारा 505(1)(B) में बदल दिया. चूंकि ये घटना 26 जून की थी और उसी दिन यह मुकदमा दर्ज किया गया था इसलिए इसे आईपीसी की धारा के तहत दर्ज किया गया था.
बाद में जांच पर पता चला कि 29 वर्षीय इंदिरा रजवार ने भी मुंबई के लिए टिकट कटाया था. उसने बताया कि वह नहीं चाहती थी उसका बॉयफ्रेंड मुंबई जाए इसलिए उसने एयरपोर्ट में फोन कर उसके पास बॉम्ब होने की झूठी खबर फैलाई. दोनों ने अलग-अलग फ्लाइट से मुंबई की टिकट कटाई थी. दोनों एयरपोर्ट पर आकर कुछ देर बैठते हैं.
पुलिस महिला को पकड़कर थाने ले गई वहां पर उसने पूछताछ की तो पता चला कि उसने जानबूझकर ऐसा किया है. दोनों के बीच किसी बात को लेकर मतभेद हुआ. इसके बाद इंदिरा राजवार ने एयरपोर्ट में फोन करके बम की खबर फैला दी.
पुलिस ने बताया कि आगे की पूछताछ के लिए हम उन्हें फिर बुला सकते हैं. हमने रिपोर्ट तैयार कर ली है. रिपोर्ट को कोर्ट में पेश किया जाएगा. राजवार और मेहंदी दोनों ही बेंगलुरु में काम करते हैं.
ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस खबर पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि प्यार में कोई इस हद तक जा सकता है ये पता नहीं था.