menu-icon
India Daily

शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुई ब्लीडिंग से लड़की की मौत, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

Gujarat Crime News: गुजरात में अपने बॉयफ्रेंड के साथ होटल में गई 23 साल की एक लड़की की शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुई ब्लीडिंग से मौत हो गई. पुलिस ने बॉयफ्रेंड पर गैर इरादत हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dead Body
Courtesy: ipleaders.

Gujarat Crime News: टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में अपने पार्टनर के साथ होटल में आई एक 23 वर्षीय लड़की की शारीरिक संबंध बनाने के दौरान हुई ब्लीडिंग की वजह से मौत हो गई. उसके साथ होटल में आया बॉयफ्रेंड घंटों तक ब्लड रोकने के लिए ऑनलाइन उपाय खोजता रहा लेकिन वह लड़की की जान नहीं बचा पाया. 

अस्पताल न ले जाने और घंटों ऑनलाइन उपाय खोजने को लेकर पुलिस ने लड़की के 26 वर्षीय पुरुष साथी को गिरफ्तार कर लिया है. शायद समय रहते हुए अस्पताल ले जाने की वजह से लड़की की जान बच सकती थी. घंटों तक ब्लीडिंग होने से महिला की मौत हो गई. 

ब्लीडिंग के बाद भी शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 23 सितंबर को गुजरात के नवसारी जिले में घटी. पुलिस ने कहा कि एम्बुलेंस बुलाने के बजाय, बॉयफ्रेंड ने अपने फोन पर सर्च किया कि "संभोग के दौरान ब्लीडिंग को रोकने के लिए क्या करना चाहिए."

लड़की के भारी ब्लीडिंग के बावजूद बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर फिर से संभोग करने की कोशिश की. जब उसने देखा कि लड़की को बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रहा है, तो उसने उपाय खोजने के लिए अपने फोन पर 60-90 मिनट बिताए. उसने ब्लीडिंग को रोकने के लिए कपड़े का इस्तेमाल करने की भी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बेहोशी के बाद गर्लफ्रेंड को अस्पताल ले गया बॉयफ्रेंड

ब्लीडिंग की वजह से जब लड़की बेहोश हो गई तो लड़के ने अपवने दोस्त को बुलाया. पुलिस के अनुसार, बॉयफ्रेंड ने होटल के कमरे में खून के धब्बे भी साफ किए. लड़की को एक निजी वाहन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया. 

रिपोर्ट के अनुसार लड़की को अस्पताल ले जाते समय लड़की के बॉयफ्रेंड ने लड़की के माता-पिता को सूचित किया. जलालपुर पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और सबूत नष्ट करने का मामला दर्ज किया है.