menu-icon
India Daily

Video: 'कैसे हाथ लगा रहा है लड़की को...', दिल्ली की बस में लड़की को छेड़ रहे थे दरिंदे तभी उठा एक सूरमा और भिड़ गया

यह वीडियो दिल्ली में सड़क पर दौड़ रही एक बस का है जिसमें दो दरिंदे एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं. कभी वे उसकी कमर पर हाथ मारते हैं तो कभी उसके बालों को टच करते हैं. दरिंदों का खौफ इतना की पूरी बस में कोई भी उस लड़की के लिए आवाज उठाने की हिमाकत नहीं करता.  काफी देर तक जब वे दरिंदे नहीं मानते तो एक सूरमा का खून खौल उठता है  और वह उन दरिंदों से भिड़ जाता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of girl being molested in Delhi bus goes viral

जब देश की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी शहरों की तो बात ही छोड़ दीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली में सड़क पर दौड़ रही एक बस का है जिसमें दो दरिंदे एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं. कभी वे उसकी कमर पर हाथ मारते हैं तो कभी उसके बालों को टच करते हैं. दरिंदों का खौफ इतना की पूरी बस में कोई भी उस लड़की के लिए आवाज उठाने की हिमाकत नहीं करता. काफी देर तक जब वे दरिंदे नहीं मानते तो एक सूरमा का खून खौल उठता है  और वह उन दरिंदों से भिड़ जाता है.

काफी देर से नोटिस कर रहा हूं, कैसे हाथ लगा रहा है लड़की को

वह लड़का कहता है, 'भाई बहुत देर से नोटिस कर रहा हूं कैसे हाथ लगा रहा है लड़की को...बहन इधर आना.' लड़के की दहाड़ सुनकर एक दरिंदा कहता है, 'तू कौन है बे...'

लड़का कहा है बहन कहां से आ रहे हो और रो क्यों रहे हो आप? इस पर लड़की कहती है, 'भैया मैं कॉलेज से आ रही हूं ये लड़के रोज मुझे छेड़ते हैं.'

लड़की की बात सुनकर दरिंदा फिर कहता है, 'क्यों झूठ बोल रही है तू...'

फिर वह सूरमा कहता है, 'साले ऐसा थप्पड़ मारूंगा, कौन है तू' फिर तो गाड़ी के अंदर कई लोग उस लड़की के सपोर्ट में आ जाते हैं और दोनों दरिंदों की वाट लगा देते हैं.

किसी ने सही कहा है कि अनेकता में एकता होती है. अगर लोग ऐसे ही अपराधियों के प्रति एकजुट होकर बोलना शुरू कर दें तो मजाल किसी की जो महिलाओं से छेड़छाड़ कर दे लेकिन महिलाओं को सुरक्षा देने की पहली प्राथमिकता तो सरकार की ही है.