जब देश की राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं तो बाकी शहरों की तो बात ही छोड़ दीजिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल्ली में सड़क पर दौड़ रही एक बस का है जिसमें दो दरिंदे एक लड़की से छेड़छाड़ कर रहे हैं. कभी वे उसकी कमर पर हाथ मारते हैं तो कभी उसके बालों को टच करते हैं. दरिंदों का खौफ इतना की पूरी बस में कोई भी उस लड़की के लिए आवाज उठाने की हिमाकत नहीं करता. काफी देर तक जब वे दरिंदे नहीं मानते तो एक सूरमा का खून खौल उठता है और वह उन दरिंदों से भिड़ जाता है.
काफी देर से नोटिस कर रहा हूं, कैसे हाथ लगा रहा है लड़की को
लड़का कहा है बहन कहां से आ रहे हो और रो क्यों रहे हो आप? इस पर लड़की कहती है, 'भैया मैं कॉलेज से आ रही हूं ये लड़के रोज मुझे छेड़ते हैं.'
लड़की की बात सुनकर दरिंदा फिर कहता है, 'क्यों झूठ बोल रही है तू...'
फिर वह सूरमा कहता है, 'साले ऐसा थप्पड़ मारूंगा, कौन है तू' फिर तो गाड़ी के अंदर कई लोग उस लड़की के सपोर्ट में आ जाते हैं और दोनों दरिंदों की वाट लगा देते हैं.
@bjp @AamAadmiParty
— Swami Ramsarnacharya Pandey, मेलकोटे पीठाधीश्वर (@SwamiRamsarnac4) December 17, 2024
जल्दी ढूंढे इन राक्षसों को दिल्ली में pic.twitter.com/U53fqRY1eA
किसी ने सही कहा है कि अनेकता में एकता होती है. अगर लोग ऐसे ही अपराधियों के प्रति एकजुट होकर बोलना शुरू कर दें तो मजाल किसी की जो महिलाओं से छेड़छाड़ कर दे लेकिन महिलाओं को सुरक्षा देने की पहली प्राथमिकता तो सरकार की ही है.