लालू से मुलाकात के बाद गिरिराज सिंह का बड़ा खुलास, CM बनाने के बयान पर तेजस्वी यादव ने दी सफाई

लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली ले पटना की हवाई जहाज से यात्रा की. इस यात्रा के बाद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

Avinash Kumar Singh

नई दिल्ली: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. दरअसल बीते गुरुवार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली ले पटना की हवाई जहाज से यात्रा की. इस यात्रा के बाद गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लालू यादव से हमारी बात हुई. वो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चिंतित नजर आ रहे थे. 

'गिरिराज सिंह अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित....'

इस दावे पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने खंडन करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह ने मेरे पिता के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और यहां तक ​​कि मटन रात्रिभोज के लिए मेजबानी की इच्छा भी व्यक्त की. गिरिराज सिंह ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की ओर से चौंकाने वाले लिए गए फैसलों के बाद अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंता व्यक्त की. 

'सीएम नीतीश कुमार खो बैठे है अपना मानसिक संतुलन'

एलजेपी नेता चिराग पासवान भी इस विवाद में कूद पड़े. उन्होंने कहा कि इस तरह की मांगें और दावे राजद की ओर से किये जाते रहते है. चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि खरगे के नाम पीएम उम्मीदवार के तौर पर सामने आने के बाद इंडिया गठबंधन के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है और सीएम नीतीश कुमार अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं.