Giriraj Singh demand to ban on Halal certificates products in bihar: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स पर बैन की मांग की है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश की तरह हलाल सर्टिफिकेट पर कार्रवाई करने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए चिट्ठी में लिखा कि जानकारी मिली है कि बिहार में खाद्य तेल, नमकीन, ड्राई फ्रूट, मिठाईयों, कॉस्मेटिक, दवाओं एवं मेडिकल उपकरणों का हलाल कारोबार हो रहा है. जबकि इस प्रकार की सामग्रियों के मानक से संबंधित प्रमाणन के लिए FSSAI जैसे मानक ही वैध हैं.
Union Minister for Rural Development Giriraj Singh has written a letter to the Chief Minister of Bihar demanding to ban on Halal certificates like in Uttar Pradesh and take action against destructive forces. pic.twitter.com/cWTyUw0a4Q
— ANI (@ANI) November 23, 2023
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि हलाल कारोबार के अंतर्गत जिन चीज़ों का इस्लाम से कोई संबंध नहीं, उनका कारोबारी इस्लामीकरण हो रहा है, कुछ संस्थाएं हलाल सर्टिफिकेट देने की स्वयंभू हो गई हैं और सामान बनाने वाली कंपनियों को मोटी रकम देकर हलाल सर्टिफिकेट दे रही हैं. इस बात की आशंका निराधार नहीं है कि हलाल सर्टिफिकेशन और कारोबार के पीछे एक बड़ा षडयंत्र है. भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में हलाल कारोबार ना सिर्फ संविधान के खिलाफ़ है बल्कि देशद्रोह भी है.
गिरिराज सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि एक आंकड़े के अनुसार, पूरे विश्व में हलाल प्रमाणन संबंधी व्यावसायिक गतिविधियों का आकार लगभग 2 ट्रिलियन डॉलर तक है और अर्थव्यवस्था के इस स्वरूप के आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े होने की भी बात प्रकाश में आ रही है, जिसकी गहन जांच किये जाने की आवश्यकता है.
केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि इस दिशा में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सशक्त कदम उठाते हुए हलाल सर्टिफाइड उत्पादों के निर्माण, भंडारण, डिस्ट्रिब्यूशन और सेल पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाते हुए षडयंत्रकारी और विभाजनकारी शक्तियों पर अंकुश लगाया है. मैं बिहार राज्य के एक नागरिक तथा बेगूसराय से लोकसभा सांसद के रूप में आपसे इसी प्रकार के सख्त कदम उठाने तथा सामाजिक रूप से विभेदकारी एवं आतंकवादी गतिविधियों में इसकी संलिप्तता की गहन जांच करते हुए सख्त कार्रवाई का आग्रह करता हूं.
गिरिराज सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि बिहार में हमारी पार्टी के समर्थन से जब भी आपने राज्य में सरकार का नेतृत्व किया है, Rule of Law आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, परन्तु हाल के वर्षों में इस स्थिति में काफी गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि अनुरोध है कि बिहार जैसे बड़े राज्य में भी हलाल उत्पादों के नाम पर चल रहे एक प्रकार के जिहाद के खिलाफ बैन लगाते हुए ऐसे विभाजनकारी एवं षडयंत्रकारी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें.