Giriraj Singh: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदल सकते हैं. राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार के महागठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि जदयू प्रमुख अपने वर्तमान सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को गाना गाकर डराते रहते हैं. "मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो".
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी के साथ जाने का संकेत देकर लालू प्रसाद को डराते हैं. वह (नीतीश) एक गाना गाते हैं 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो'. लेकिन वह उन्हें कभी यह नहीं बताते हैं." 'मायके' (भाजपा) के दरवाजे अब उनके लिए बंद हो गए हैं.''
दरअसल, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर तंज किया था जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सीएम नीतीश पर बिना नाम लिए हमला बोला था. रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा था कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.
वहीं, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि खीज जताए क्या होगा जब हुआ ने अपना कोई योग्य विधि का विधान कौन टाले जब खुद की नीयत में ही हो खोट. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा लिया था. बिहार में 'महागठबंधन' के दो मुख्य सहयोगियों के बीच दरार ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया और कई लोगों ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले नीतीश कुमार की एनडीए में संभावित वापसी की अटकलें लगाईं.
जदयू और राजद दोनों के नेताओं ने स्थिति और राजनीतिक अंकगणित का आकलन करने के लिए अलग-अलग बैठकें करना शुरू कर दिया है. जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेता नीतीश कुमार के साथ पटना स्थित उनके आवास पर बैठक कर रहे हैं.