menu-icon
India Daily

चुनाव में हार के बाद गुलाम नबी आजाद की कांग्रेस को नसीहत, बोले '...बीजेपी के मुकाबला नहीं कर सकते' 

गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा है कि कांग्रेस में जो कमियां कल थीं, वो कमियां आज भी हैं और वो कमियां कल भी रहेंगी. 

auth-image
Edited By: Amit Mishra
Ghulam Nabi Azad

Ghulam Nabi Azad Reaction On Congress Defeat: मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में हुए व‍िधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार म‍िली है. कांग्रेस की हार के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने भी प्रतिक्रिया दी है.

'भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते'

गुलाम नबी आजाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजें करनी चाहिए और जब तक वे (कांग्रेस) उन चीजों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते. वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज भी हैं और वह कमियां कल भी रहेंगी..."

'अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं' 

इससे पहले रविवार को कांग्रेस पर वार करते हुए आजाद ने कहा था कि एक चीज मैंने 20-25 दिनों में जो महसूस की है वो ये है कि जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की. अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं हैं. 

'बीजेपी अल्पसंख्यक की बात नहीं करती'

गुलाम नबी आजाद ने ये भी कहा था कि बीजेपी कभी अल्पसंख्यक की बात नहीं करती है, लेकिन कांग्रेस जिसको चैंपियन माना जाता था अल्पसंख्यकों का, उसने बात नहीं की. ओबीसी सीएम की बात की, लेकिन अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं की. उनकी नौकरी, नेताओं की बात नहीं की.