Ghulam Nabi Azad Reaction On Congress Defeat: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. कांग्रेस की हार के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने भी प्रतिक्रिया दी है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजें करनी चाहिए और जब तक वे (कांग्रेस) उन चीजों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते. वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज भी हैं और वह कमियां कल भी रहेंगी..."
#WATCH दिल्ली: DPAP अध्यक्ष और पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को बहुत सारी चीजे़ं करनी चाहिए और जब तक वे(कांग्रेस) उन चीज़ों को नहीं करेगी, खुद में बदलाव नहीं लाएगी तब तक वे भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकते। वह कमियां कल भी थीं, वह कमियां आज… pic.twitter.com/e4JEIC20Zz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023
इससे पहले रविवार को कांग्रेस पर वार करते हुए आजाद ने कहा था कि एक चीज मैंने 20-25 दिनों में जो महसूस की है वो ये है कि जिस कांग्रेस को अल्पसंख्यकों का चैंपियन माना जाता था, उसने अल्पसंख्यकों के बारे में बात नहीं की. अब अल्पसंख्यक कांग्रेस के एजेंडे में नहीं हैं.
गुलाम नबी आजाद ने ये भी कहा था कि बीजेपी कभी अल्पसंख्यक की बात नहीं करती है, लेकिन कांग्रेस जिसको चैंपियन माना जाता था अल्पसंख्यकों का, उसने बात नहीं की. ओबीसी सीएम की बात की, लेकिन अल्पसंख्यकों के बारे में नहीं की. उनकी नौकरी, नेताओं की बात नहीं की.