नई दिल्ली. हिंदू और मुस्लिम धर्म को लेकर हमेशा तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. धर्म को लेकर भारत की राजनीति चर्चा होती रहती है. हाल ही में JNU की छात्रसंघ नेता शहला रशीद ने एक बयान में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी. अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि हिंदू धर्म, इस्लाम से पहले आया.
यह भी पढ़ें- मजह 6 रुपए के लिए गंवानी पड़ी सरकारी नौकरी, कोर्ट ने भी राहत देने से किया इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर गुलाम नबी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में व कह रहे हैं कि मुस्लिम पहले हिंदू हुआ करते थे. आपको बता दें कि उनका ये भाषण एक रैला का हैय. 9 अगस्त को वो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में पहुंचे थे. वहां उन्होंने हिंदू-मुस्लिम को लेकर कई बाते कहीं.
'हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना, पहले हिंदू ही थे मुसलमान', वायरल Video में गुलाम नबी आजाद#GhulamNabiAzad pic.twitter.com/EGn0kRnyQb
— Manish Pandey - INDIA (@joinmanishpande) August 17, 2023
वीडियो में गुलाम नबी कह रहे हैं, "इस्लाम तो आया ही है 1500 साल पहले. हिंदू धर्म बहुत पुराना है. हिंदू से ही मुसलमान कन्वर्ट हुए हैं . असली मिशाल हमारी कश्मीर में है. कश्मीर में कौन था 5-600 साल पहले मुसलमान. सब कश्मीरी पंडित थे. सब इस्लाम में कन्वर्ट हो गए."
राजनीति करने वाले लेते हैं धर्म का सहारा
राजनीति पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जो कमजोर होते हैं वो राजनीति में मजहब का सहारा लेते हैं. जिन्हें खुद पर विश्वास नहीं होता वो धर्म का सहारा लेते हैं. सही आदमी कहेगा कि विकास कैसे लाऊं, आगे क्या करूं. लेकिन कमजोर आदमी मुझे वोट दो मैं मुसलमान हूं , हिंदू हूं.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कोई कहीं से नहीं आया है. सब इसी मिट्टी से पैदा हुए हैं. सब यह मर जाएंगे. हिंदू मुसलमान किस बात करना. हिंदू में जलाया जाता है. उसकी अस्थियां नदी में प्रवाहित की जाती हैं. पानी खेतों में जाता है. फसल पैदा होता है. मुसलमान इस जमीन के अंदर दफन हो जाता है. मिट्टी में मिल जाता है. हिंदू-मुसलमान दोनों मिट्टी में मिल जाता है.
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से अलग होकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) बनाई थी. डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के गुलाम नबी आजाद के इस बयान के की राजनीतिक मायने हैं. अब उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारे में बयानबाजी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- Delhi Metro: जब रात में सो जाती है पूरी दिल्ली, तब दिल्ली मेट्रो में क्या होता है, कभी सोचा है?