menu-icon
India Daily

लुटेरी दुल्हन!...नाम प्रीति...कारनामे हैरान करने वाले, इससे पहले कि अनहोनी हो जाए...आप भी सच जान लें

Ghaziabad Crime News: मैं प्रीति अविवाहित हूं. शिवम सिंह के साथ लिव-इन में अपनी इच्छा से रह रही हूं. मैं शिवम की किसी भी संपत्ति पर कभी दावा नहीं करुंगी. जानें फिर क्या हुआ.

auth-image
Edited By: Amit Mishra
लुटेरी दुल्हन!...नाम प्रीति...कारनामे हैरान करने वाले, इससे पहले कि अनहोनी हो जाए...आप भी सच जान लें

Ghaziabad Crime News: मेड की नौकरी लेकिन चाहत करोड़पति बनने की. ये सच्चाई है लुटेरी दुल्हन. चार शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन का नाम प्रीति है. तीन हसबैंड हरियाणा (Haryana) के हैं और एक मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) का है. प्रीति की तलाश में गाजियाबाद पुलिस की एक टीम हरियाणा में डेरा डाले हुए है. जल्द ही ये जालसाज पुलिस के शिकंजे में होगी और फिर कई ऐसा राज से पर्दा उठ सकता है जो हैरान करने वाले होंगे.

प्रॉपर्टी पाने के लिए कर ली शादी

प्रीति के कारनामें पर नजर डालें तो बात यहां से शुरू होती है कि मुरादनगर में गंगनहर पटरी के किनारे यूनिक ग्रुप ऑफ कॉलेज है. कॉलेज की पूर्व चांसलर सुधा सिंह थीं, जिनकी 7 अगस्त 2023 को कैंसर से मौत हो गई. सुधा सिंह ने मानसिक विक्षिप्त बेटे शिवम सिंह से प्रीति की शादी कराई थी. शादी के बाद सुधा की डेथ हो गई और फिर प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू हुआ. इसी बीच सुधा की बेटी आकांक्षा सिंह ने एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि प्रीति ने करोड़ों की प्रॉपर्टी पाने के लिए शादी की है.

जांच में हुआ खुलासा

पुलिस ने जांच शुरू की तो शादी कराने वाले प्रीति के मीडिएटर हिस्ट्रीशीटर सचिन को 2 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब इस केस में प्रीति वांटेड है, जिसकी पुलिस को तलाश है. पुलिस का दावा है कि सचिन ने प्रॉपर्टी कब्जाने के मकसद से प्रीति को मेड बनाकर सुधा सिंह के घर में भेजा और ब्रेनवॉश करके उनके मानसिक विक्षिप्त बेटे से शादी करा दी.

पुलिस को मिला शपथ पत्र

सुधा सिंह के पास करीब 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी है, जिसमें दो कॉलेज सहित अन्य प्रतिष्ठान हैं. अब इस प्रॉपर्टी पर सुधा सिंह की बेटी आकांक्षा सिंह और कथित बहू प्रीति का अपना-अपना दावा है. इस बीच कॉलेज मालकिन सुधा सिंह की बेटी आकांक्षा सिंह ने गाजियाबाद पुलिस को एक शपथ पत्र भी दिया है. ये शपथ पत्र प्रीति की तरफ से चार मई 2023 को लिखा गया था, जिसमें रिश्तेदार प्रवेश और नीलम गवाह हैं.

शपथ पत्र में क्या लिखा

शपथ पत्र में लिखा है- "मैं प्रीति अविवाहित हूं. शिवम सिंह के साथ लिव-इन में अपनी इच्छा से रह रही हूं. मैं शिवम की किसी भी संपत्ति पर कभी दावा नहीं करुंगी. ना ही शिवम के खिलाफ कभी प्रार्थना पत्र दूंगी कि उसने मेरे साथ अवैध संबंध बनाए हैं. मेरे द्वारा अगर कोई प्रार्थना पत्र दिया जाए या संपत्ति पर दावा किया जाए तो उसे गलत माना जाए."

सामने आई चार शादियों की बात

इसे बाद जब मामले की जांच आगे बढ़ती गई तो सनसनीखेज खुलाते होते गए. गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान प्रीति की अब तक चार शादियां होने की जानकारी मिली है. उसकी तीन शादी हरियाणा के सोनीपत में हुई हैं और चौथी कथित शादी गाजियाबाद में हुई है. प्रीति के तीन पतियों से बातचीत भी की गई है.

Ghaziabad News
 

प्रीती करती थी ये काम

पुलिस के मुताबिक शादी के कुछ दिन बाद ही प्रीति ने अपने पति पर तरह-तरह के आरोप लगाकर केस कर देती थी. केस वापस लेने के एवज में अच्छी-खासी रकम की मांग करती थी. इसके बाद तलाक देकर दूसरा शिकार तलाशने लगती थी. पुलिस के मुताबिक सोनीपत में हुई तीन में से दो शादियां घर के अंदर हुई हैं, जबकि एक शादी मंडप में हुई है. गाजियाबाद की चौथी शादी भी बंद कमरे हुई है. पुलिस के पास चारों शादियों के फोटोग्राफ मौजूद हैं.

झूठा केस करने के बाद कोर्ट में बदले बयान

गाजियाबाद पुलिस की जांच में ये भी सामने आया है कि प्रीति पर सोनीपत में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसी साल सोनीपत सिटी कोतवाली में एक धमकी का और दूसरा आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके अलावा प्रीति ने साल 2022 में एक लेखपाल के खिलाफ सोनीपत सदर कोतवाली में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद प्रीति कोर्ट में दिए बयान से पलट गई, जिसके बाद पुलिस को मुकदमा एक्सपंज करना पड़ा. माना जा रहा है कि प्रीति ने इस मुकदमे को वापस लिए जाने के एवज में लेखपाल से लाखों की वसूली की होगी.

ये भी जानें

डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव नेइ स पूरे मामले में बताया, "गाजियाबाद में मसूरी थाने का हिस्ट्रीशीटर सचिन, सुधा सिंह के घर आता-जाता था. सचिन ने ही सारी प्लानिंग बनाई और प्रीति को मेड बनाकर सुधा के घर में भेजा. प्रीति ने धीरे-धीरे सुधा पर भरोसा जमाया और उनके बेटे से शादी कर ली. सुधा ने पहले प्रॉपर्टी की वसीयत अपने बेटे के नाम की थी, लेकिन कैंसर की आखिरी स्टेज होने और प्रीति के इरादे भांपकर उन्होंने ये वसीयत बेटी आकांक्षा सिंह के नाम कर दी. प्रीति को ये बात सुधा सिंह की मृत्यु के बाद पता 
चली."

जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारी का कहना है कि सारी चीजों को देखने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि सचिन और प्रीति ने सिर्फ प्रॉपर्टी हड़पने के लिए इस तरह की साजिश रची थी. प्रीति की तलाश के लिए पुलिस टीमें हरियाणा गई हुई हैं. जल्द उसे गिरफ्तार कर लाया जाएगा."

यह भी पढ़ें: Nitin Gadkari Biopic: असल जिन्दगी में गदर काटने के बाद अब सिनेमा के पर्दे पर दिखेगा गडकरी का जलवा, इस दिन रिलीज होने जा रही है बायोपिक

पढ़ें देश से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें