menu-icon
India Daily

Ghaziabad: कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 14 साल के लड़के की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. बच्चे को पड़ोसी के कुत्ते ने काट लिया था. बच्चे ने इस बारे में माता-पिता को कुछ नहीं बताया था.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
Ghaziabad: कुत्ते के काटने से 14 साल के बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम

Ghaziabad Dog Bite Boy Death: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां 14 साल के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई. करीब डेढ़ महीने तक बच्चे ने अपने माता-पिता से कुत्ते के काटने वाली बात छिपाए रखी और दर्द सहता रहा. लेकिन जब हालात बिगड़े तो सारा सच सामने आ गया. इलाज के लिए मां-बाप कई जगह भटके लेकिन रेबीज की वजह बच्चे की हालत खराब होती जा रही थी. कहीं से कोई फायदा नहीं हुआ और अंत में बच्चे की मौत हो गई.

पड़ोसी के कुत्ते ने काटा

ये दर्दनाक घटना गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में मौजूद चरण सिंह कॉलोनी की है. यहां सोमवार को 14 साल के शाहवेज की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शाहवेज को करीब डेढ़ महीने पहले पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन उसने इसके बारे में घरवालों को नहीं बताया था. कुछ दिन बाद जब उसे तकलीफ होने लगी, बर्ताव बदलने लगा और वो बीमार रहने लगा तब घरवालों को इसके बारे में पता लगा.

 

नहीं हुआ इलाज

दरअसल, कुत्ते के काटने की वजह से शाहवेज को रेबीज हो गया था जिसकी वजह से उसने खाना-पीना छोड़ दिया था. माता-पिता उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए. गाजियाबाद, दिल्ली और आसपास के कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन इलाज नहीं हो सका. अंत में उसे बुलंदशहर ले जाया गया, जहां आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखाया गया. सोमवार को जब उसे बुलंदशहर लाया जा रहा था, तब एम्बुलेंस में ही उसकी मौत हो गई.  बच्चे की मौत के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: चीन से लेकर मणिपुर समेत कई मुद्दों पर चर्चा की मांग, संसद के विशेष सत्र से पहले सोनिया गांधी PM मोदी को लिखेंगी पत्र