menu-icon
India Daily

'प्रेग्नेंट करो और पैसे कमाओ...' ये कैसी है नौकरी जिसके विज्ञापन ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें?

हरियाणा के नूंह से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिलाओं को 'प्रेग्नेंट' करने के लिए पैसे देने वाले फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे. पुलिस को जब इसके बारे में पता चला तो होश उड़ गए. इस गिरोह ने कई लोगों को ठगा, अब इस गिरोह का भांडाफोड़ हो गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Get pregnant and earn money
Courtesy: Social Media

देश में कई तरह की ठगी चल रही है. अब एक नया स्कीम चल रहा है. ये स्कीम महिलाओं को प्रेग्नेंट करने का है. हरियाणा के नूंह में ऐसा मामला सामने आया है, जो हैरान करने वाला है. यहां महिलाओं को 'प्रेग्नेंट' करने की जॉब निकाली गई थी. इसमें कहा गया कि जो शादी के बाद मां नहीं बन पाई महिला को प्रेग्नेंट करेगा उसे पैसे मिलेंगे. अब इस गिरोह का भांडाफोड़ हो गया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. 

एजेंसी के अनुसार, यह मामला हरियाणा के नूंह जिले में सामने आया है. यहां महिलाओं को 'प्रेग्नेंट' करने के लिए पैसे देने वाले फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए थे. ये मामला जब पुलिस अफसरों के पास पहुंचा तो अधिकारी हैरान रह गए. पुलिस इस मामले की पड़ताल में लग गए. पुलिस ने बताया कि महिलाओं को 'प्रेग्नेंट' करने के बदले पैसे देने वाले फर्जी विज्ञापन पोस्ट हुए थे. ऐसा करके लोगों को ठगा जा रहा था. जिन आरोपियों को अरेस्ट किया गया है, उनकी पहचान एजाज और इरशाद के रूप में हुई है.

सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन पोस्ट किया गया

सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से विज्ञापन पोस्ट किए गए थे. जिसमें निसंतान महिलाओं को प्रेग्नेंट करने पर पैसे देने का लालाच दिया गया था. ठग लोगों को फंसाने के लिए महिलाओं की तस्वीर का भी इस्तेमाल करते थे. सभी तस्वीरें फेक होती थीं. 

विज्ञापन के झांसे में आने के बाद जब भी कई शख्स संपर्क करता था तो उससे पहले रजिस्ट्रेशन फीस फाइलिंग की कीमत मांगा जाता था. जब पैसे मिल जाते थे, तो उसके बाद उसे ब्लॉक कर देते थे. पुलिस का कहना है कि जांच में चार से ज्यादा फेक फेसबुक अकाउंट और फेक विज्ञापन मिले हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.