menu-icon
India Daily

'जॉर्ज सोरोस का एजेंट', राहुल गांधी के चुनाव आयोग से समझौता वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गांधी का उद्देश्य विदेश में रहते हुए देश को अपमानित करना है. भाजपा के दूसरे प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने श्री गांधी पर जॉर्ज सोरोस का एजेंट होने का आरोप लगाया

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

सोमवार को बोस्टन में प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने चुनान आयोग पर समझौता करने का आरोप लगाया है. अब इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. भाजपा ने कांग्रेस सांसद को सीरियल अपराधी और जॉर्ज सोरोस का एजेंट कहा साथ ही उन पर देश को "बदनाम" करने का आरोप लगाया. 

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने पिछले वर्ष के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया था कि व्यवस्था में कुछ बहुत गड़बड़ है. अमेरिका में उन्होंने  कहा, महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या से अधिक लोगों ने मतदान किया और यह एक तथ्य है. चुनाव आयोग ने हमें शाम को एक आंकड़ा दिया. दो घंटे बाद, लगभग 7.30 बजे, 65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया, जो असंभव है. 

'राहुल गांधी देशद्रोही': भाजपा

भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि गांधी का उद्देश्य विदेश में रहते हुए देश को "अपमानित" करना है. भाजपा के दूसरे प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने श्री गांधी पर "जॉर्ज सोरोस का एजेंट" होने का आरोप लगाया. उन्होंने अमेरिकी हंगरी के अरबपति का जिक्र किया, जिनके बारे में सत्तारूढ़ पार्टी अक्सर दावा करती रही है कि वे कांग्रेस द्वारा प्रचारित 'भारत विरोधी' मीडिया आख्यानों को वित्तपोषित करते हैं. भंडारी ने एक्स पर कहा, राहुल हमेशा विदेशी जमीन से भारत को बदनाम क्यों करते हैं? वे जॉर्ज सोरोस के एजेंट हैं जो भारतीय से लड़ रहे हैं. 

महाराष्ट्र मतदाता

 कांग्रेस ने 2024 के महाराष्ट्र चुनाव में संभावित धोखाधड़ी का आरोप लगाया है, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में लगभग पराजित होने के कुछ महीनों बाद शानदार जीत दर्ज की है.
बाद में महायुति को 48 संसदीय सीटों में से केवल 17 पर जीत मिली, लेकिन गठबंधन ने वापसी करते हुए 288 विधानसभा सीटों में से 235 पर कब्जा कर लिया.