नई दिल्ली: राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बड़ा दावा किया है. लोकेश शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार सचिन पायलट की गतिविधियों पर नजर रख रही थी. जब वह 2020 में 18 पार्टी विधायकों के साथ मानेसर में मौजूद थे तो उनका फोन टैप किया जा रहा था.यह राज्य में कांग्रेस सरकार को बचाने के लिए तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर किया जा रहा था.
लोकेश शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा "राजस्थान में राजनीतिक संकट के दौरान जब सचिन पायलट 18 विधायकों के साथ मानेसर गए थे, तो यह स्वाभाविक है कि राज्य सरकार ऐसे मामलों में आंदोलन पर नजर रखती है. इसलिए राज्य सरकार सचिन पायलट पर नजर रख रही थी. सचिन पायलट पर नजर रखी जा रही थी कि वह कहां जा रहे हैं और किससे फोन पर बात कर रहे हैं ताकि आगे सियासी तौर पर कदम उठाए जा सकें. पायलट की मॉनिटरिंग के कारण ही कांग्रेस अपनी सरकार बचाने में सफल रही. निगरानी के कारण ही हम कुछ लोगों को वापस ला सके. उनका पीछा भी किया जा रहा था और उनकी सभी गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही थी. मेरा मानना है कि सचिन पायलट को इसकी जानकारी थी कि उन पर नजर रखी जा रही है. यह समय की मांग है कि BJP को कड़ी टक्कर देने के लिए कांग्रेस को नए और युवा चेहरे लाने चाहिए. हमें बीजेपी के खिलाफ बड़ी चुनौती का सामना करना है. बदलाव का समय आ गया है. युवा चेहरों को आगे बढ़ाना होगा. इससे हमारा प्रदर्शन बेहतर होगा. ऐसे युवा चेहरों को लाने की जरूरत है जिनमें कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा हो"
#WATCH | Jaipur: On alleged phone tapping of Congress leader Sachin Pilot, Outgoing Rajasthan CM Ashok Gehlot's OSD Lokesh Sharma says "During the political crisis in Rajasthan, when Sachin Pilot had gone to Manesar with 18 MLAs, the state government was keeping a track on Sachin… pic.twitter.com/XzTJhdNGDh
— ANI (@ANI) December 5, 2023
सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के अजीत सिंह मेहता को 29,475 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपने प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार महेंद्र राठौड़ को 26,396 वोटों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. 200 सदस्यीय विधानसभा में BJP ने 115 सीटें हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया, वहीं कांग्रेस 69 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है.