menu-icon
India Daily

Viral News: रेस्टोरेंट में खाया सिर्फ 2000 का खाना, दे दिया 8 लाख की टिप, हैरान कर देगी पीछे की कहानी

एक शख्स ने अपने दोस्त की याद में 8 लाख रुपये की टिप दी. उसका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है. रेस्टोरेंट के वेटर्स भी इतनी बड़ी रकम की टिप पाकर हैरान हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Diner leaves $10,000 tip

नई दिल्ली: रेस्टोरेंट में हम आप जब खाते होंगे तो अच्छी सर्विस मिलने के बाद खुशी से वेटर के छुट्टे पैसे छोड़ देते होंगे. आपने छोड़े चंद रुपये से ही वेटर खुश हो जाते हैं, लेकिन एक शख्स ने खाना खाने के बाद 8 लाख रुपये का टिप दिया. आपने सही पढ़ा, शख्स 10,000 डॉलर का टिप छोड़कर चला गया. हैरान करने वाली बात ये है कि उसने मात्र 2000 रुपये का खाना ही खाया था. 

मिशिगन की रहने वाली लिन्से बॉयड ने फेसबुक पर अपने साथ हुए इस वाकये को शेयर की है. बताया क‍ि उस दिन गहरे रंग के सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्‍स रेस्‍टोरेंट आया था. उसने खाना ऑर्डर किया, जिसका बिल 30 डॉलर रहा होगा. जब वह खाना खाकर जाने लगा तो 8 लाख रुपये का टिप देकर गया. हम सब इससे हैरान थे. 

रेस्टोरेंट ने शेयर की बिल की तस्वीर

रेस्टोरेंट ने बिल की एक तस्वीर साझा की जिसमें ग्राहक द्वारा कर्मचारियों को दी गई टिप भी शामिल है.  मार्क नाम के ग्राहक ने $32.43 (लगभग ₹2,000) के बिल पर $10,000 (लगभग ₹8 लाख) की टिप छोड़ी. यह राशि रेस्तरां के कर्मचारियों को आमतौर पर मिलने वाली टिप से अधिक है. 

शख्स ने बताया इसके पीछे का कारण

रेस्टोरेंट के कर्मचारी यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई गलती न हो ग्राहक के पास गए. लिन्से बॉयड ने कहा, जब हमने उनसे वजह पूछी, तो उन्‍होंने कहा-कुछ वक्‍त पहले मेरे एक दोस्‍त की मौत हो गई. मैं उसके अंत‍िम संस्‍कार में शामिल होने आया था. इसल‍िए उसके नाम पर कुछ रकम खर्च करना चाहता था, ताकि लोगों के चेहरे पर खुशी आए.

वेटर ने जाहिर की खुशी

लिन्से बॉयड ने कहा कि इस तरह की नौकरी के लिए हर डॉलर मायने रखता है. हमने कड़ी मेहनत की है. हम जानते हैं कि कुछ दिन आप अधिक कमाएंगे और कुछ दिन आप कम कमाएंगे. यह कैसे चलता है इसका सिर्फ एक हिस्सा है. लेकिन हम कड़ी मेहनत करते हैं, और मुझे लगता है कि बहुत से लोग वास्तव में इसके लायक हैं.